बजट 2017: मोदी ने जेटली के बजट भाषण को कहा उत्तम, राहुल ने बताया 'फुस्स' (VIDEO)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण की तारीफ करते हुए इस उत्तम बजट बताया। जबकि राहुल गांधी ने कहा कि बजट में दूरदर्शिता की कमी दिखाई दे रही है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बजट 2017: मोदी ने जेटली के बजट भाषण को कहा उत्तम, राहुल ने बताया 'फुस्स' (VIDEO)

बजट 2017 को राहुल गांधी ने बताया फुस्स (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण की तारीफ करते हुए इस उत्तम बजट बताया। मोदी ने कहा कि यह बजट गरीबों को और मजबूत करेगा। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बजट में दूरदर्शिता की कमी दिखाई दे रही है और यह एक फुस्स बम है।

जेटली का बजट 'उत्तम'

अरुण जेटले के भाषण के तत्काल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी के सपने को साकार करने का ठोस कदम इस बजट में साफ नजर आता है। साथ ही मोदी ने कहा कि रेलवे और आम बजट को एक साथ पेश करने से ट्रांसपोर्ट सेक्टर के ग्रोथ में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी के मुताबिक बजट में सबसे ज्यादा जोर किसान, गांव, गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित पर केंद्रित किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश किसानों की आय को दोगुना करना है।

यह भी पढ़ें: जेटली की पोटली: दो हजार रुपये से अधिक चंदा लेने पर पार्टियों को देना होगा हिसाब, जानें बजट 2017-18 की मुख्य बातें

पीएम ने कहा कि यह बजट छोटे व्यापारियों को वैश्विक बाजार में और प्रतियोगी बनाने में मदद करेगा। पीएम के मुताबिक काले धन और भ्रष्टाचार से निपटने की सरकार की कोशिश भी इस बजट में दिखाई देती है।

राहुल ने बजट को बताया 'फुस्स'

राहुल गांधी ने आम बजट में दूरदर्शिता की कमी बताते हुए कहा, 'हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उसकी जगह हमें एक फुस्स बम मिला है। बजट में दूरदर्शिता की कमी है। राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने के लिए किसी भी कदम का हम समर्थन करेंगे।'

उन्होंने कहा, 'यह शेरो-शायरी का बजट था। इसमें किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है।'

यह भी पढ़ें: खेती-किसानी पर सौगातों की बरसात, मनरेगा को रिकॉर्ड 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी के यह शेरो-शायरी का बजट था, किसान और युवाओं के लिए इसमें कुछ नहीं
  • पीएम ने कहा बजट में सबसे ज्यादा जोर किसान, गांव, गरीब, दलित, पीड़ित और शोषितों पर

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Arun Jaitley union budget 2017 budhet 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment