Women Reservation Bill 2023 : संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में महिला आरक्षण बिल 2023 पारित हो गया था. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के पास इस विधेयक को भेजा गया है. राष्ट्रपति ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति की अनुमति के बाद भारत सरकार ने शुक्रवार को महिला आरक्षण विधेयक 2023 (Women Reservation Bill 2023) को लेकर एक गजट अधिसूचना जारी की है. अब ये बिल कानून बन गया है.
यह भी पढ़ें : भारत में अपने आप शामिल हो जाएगा PoK, जानें पाकिस्तान पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
देश में लोकसभा, विधानसभाओं और नगर पंचायत समेत सभी चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी. महिला आरक्षण बिल 2023 (Women Reservation Bill 2023) के कानून बनने के बाद चुनावों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी. संसद के स्पेशल सत्र के दौरान लोकसभा में वोटिंग के जरिये महिला आरक्षण बिल पास हुआ था. इस दौरान AIMIM के सिर्फ दो सांसदों ने इस विधेयक के विरोध में वोट डाला था.
यह भी पढ़ें : वन नेशन, वन इलेक्शन की कब सौंपी जाएंगी रिपोर्ट? जानें POCSO पर क्या बोले विधि आयोग के अध्यक्ष?
वहीं, राज्यसभा में किसी ने विरोध में वोट नहीं डाला था. राज्यसभा के सभी सदस्यों ने महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill 2023) के पक्ष में मतदान किया था. इसके बाद राज्यसभा में भी सर्वसम्मति से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो गया था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस विधेयक को अनुमति दे दी है. इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब महिला आरक्षण बिल या नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बन गया है.
Source : News Nation Bureau