नासा (NASA) ने जारी की फानी चक्रवात की तस्‍वीरें

किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए नौसेना, वायुसेना, सेना और तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
नासा (NASA) ने जारी की फानी चक्रवात की तस्‍वीरें

नासा ने फानी तूफान की यह तस्‍वीर जारी की है.

Advertisment

फानी चक्रवात भारत में पुरी के तट से टकरा गया है. वहां 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. एनडीआरएफ की गई टीमें वहां लगाई गई हैं. रेलवे ने ‘फानी’ के कारण बीते दो दिन में करीब 89 ट्रेनों को रद्द किया है. किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए नौसेना, वायुसेना, सेना और तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच नासा ने फानी की तस्वीरें जारी की हैं.

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA (नासा) के उपग्रहों एक्वा और टेरा ने चक्रवात की उपस्थिति दर्ज की है, जो भारत के पूर्वी तट के साथ-साथ उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है. NASA ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि उपग्रहों ने चक्रवात फानी की तस्वीरें मुहैया कराई हैं.

नासा के अनुसार, फानी 30 अप्रैल और 1 मई को उत्तरी हिन्द महासागर के माध्यम से उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा था, जब एक्वा और टेरा उपग्रहों ने इसकी तस्वीरें मुहैया कराई थीं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात फानी के शुक्रवार को ओडिशा पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है.

Source : News Nation Bureau

Cyclone NASA satellites Fani indias coastline Fani Pictures
Advertisment
Advertisment
Advertisment