Advertisment

दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में घुला जहर, AQI का स्तर खतरे के निशान पर

दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाने के कारण दिल्ली में बीते तीन दिनों की हवा के गुणवत्ता स्तर में​ गिरावट आई है. यहां पर AQI 390 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी आता है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhipollution

दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में खराब मौसम का असर( Photo Credit : twitter)

Advertisment

दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्‍तर भारत में वायु प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंच चुका है. तीन दिनों से लगातार दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण में मामूली कमी आई है. तेज हवाओं की वजह से ये कमी दर्ज हुई है, इससे हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई. सोमवार का औसत AQI 390 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी आता है. दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाने के कारण दिल्ली में बीते तीन दिनों की हवा की गुणवत्ता खराब हो चुकी ​है. दिल्‍ली के कई इलाकों में मंगलवार 9 नवंबर की सुबह सात  बजे वायु प्रदूषण का स्‍तर बहुत खराब स्थिति में रिकॉर्ड किया गया. 

दिल्ली में मौसम का हाल

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के ताजा आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार के इलाके में एक्‍यूआई लेवल 434 रिकॉर्ड करा गया. इसी तरह से आइटीओ दिल्ली का भी एक्‍यूआई लेवल 422 पर पहुंच गया. चांदनी चौक में एक्‍यूआई लेवल  428 था जो खतरे के निशान पर है। जहांगीरपुर में एक्‍यूआई का स्‍तर सुबह 7 बजे ही गंभीर  स्‍तर पर था. यहां 453 रिकॉर्ड करा गया. जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम सुबह 7 बजे 395 था.

ये भी पढ़ें: वानखेड़े परिवार का नवाब मलिक पर पलटवार, मानहानि केस के साथ SC-ST एक्ट में शिकायत दर्ज

हरियाणा के मौसम का बुरा हाल  

दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में सुबह 7 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 360 रिकॉर्ड करा गया. इसी तरह बहादुरगढ़ में 345, भिवानी में 341, चरखी दादरी 356, बल्‍लभगढ़ 448, फरीदाबाद 458, गुरुग्राम 387, हिसार 378 रिकॉर्ड करा गया.

यूपी में वायु प्रदूषण 

उत्‍तर प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्थिति में ​है. आगरा में प्रदूषण का स्तर 480-494 के बीच रिकॉर्ड करा गया. बागपत में 436, बुलंदशहर में 390, फिरोजाबाद में 499, गाजियाबाद 419-462 के बीच, ग्रेटर नोएडा में 393-426 तक है. हापुड़ 432, कानपुर में 308-418 के बीच, लखनऊ में 220-376 के बीच, मेरठ में 415-429 के बीच, वृंदावन में 473, नोयडा में 408-446 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकॉर्ड करा है.

अन्य राज्यों का हाल

इसी तरह पंजाब के अमृतसर, भठिंड और रूपनगर में माड्रेट, जालंधर, खन्‍ना, लुधियाना, पटियाला में बेहद खराब मौसम रिकॉर्ड किया गया है. बिहार के गया में एक्‍यूआई का स्‍तर संतोषजनक स्‍तर पर ही रिकॉर्ड करा गया. पटना में कई जगहों प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. यहां के हाजीपुर में एक्‍यूआई का स्‍तर खराब रहा.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में बीते तीन दिनों की हवा की गुणवत्ता खराब हो चुकी ​है
  • आगरा में प्रदूषण का स्तर 480-494 के बीच रिकॉर्ड करा गया
  • हरियाणा के अंबाला में एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 360 रिकॉर्ड करा गया

Source : News Nation Bureau

delhi air pollution national air pollution
Advertisment
Advertisment
Advertisment