जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के दौरान राष्ट्र गान के कथित अपमान का मामला सामने आया है। जब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा विधानमंडल को संबोधित कर रहे थे तभी विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
विपक्षी दलों ने पीडीपी-बीजेपी सरकार के गठबंधन वाली सरकार को निशाना बनाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सदन में राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्षी दलों का हंगामा नहीं रूका। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विपक्षी दलों ने नेताओं ने पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार के ख़िलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामे के बीच राज्यपाल का भाषण जारी रहा। बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा, 'नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस ने विधानसभा में हंगामा किया। राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्षी दलों का भी हंगामा नहीं रुका। यह राष्ट्र गान का घोर अपमान है।' रैना ने कहा कि 'नेशनल कॉफ्रेंस, कांग्रेस और राज्यपाल को राष्ट्र गान का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए।'
Source : News Nation Bureau