फारुक को ईडी का दूसरा समन मिलने पर भड़की नेशनल कांफ्रेंस

'इसका उद्देश्य फारुक अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के बीच एकता कायम करने के प्रयास को रोकना है.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Farooq Abdullah

नेशनल कांफ्रेंस का केंद्र पर बदले की कार्रवाई का आरोप.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पार्टी अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को दूसरी बार समन देने पर बुधवार को नाराजगी जाहिर की है. एक दिन पहले एजेंसी ने उनसे छह घंटे तक पूछताछ की थी. पार्टी ने 'असंतोष के किसी भी आवाज को दबाने' के एजेंडे के लिए सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने बुधवार ईडी के समन के बार में कहा कि इसका उद्देश्य फारुक अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के बीच एकता कायम करने के प्रयास को रोकना है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान रच रहा पठानकोट जैसे आतंकी हमले की साजिश

बार-बार पूछताछ केंद्र की चाल
बार-बार ईडी द्वारा समन भेजने को दबाव बनाने की चाल करार देते हुए उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'क्या ईडी भूल गया कि उसने छह घंटे की पूछताछ के दौरान संसद के एक 83 वर्षीय सदस्य से पूछताछ की?. उन्होंने कहा, 'भाजपा कितनी बार सीबीआई, ईडी, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और अन्य एजेंसियों का इस्तेनमाल विपक्ष को दबाने के लिए करेगी. जो कोई भी सरकार के खिलाफ बोलता है या उसकी विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ साहस जुटाता है, उसे तलब किया जाता है.'

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका, 3 की मौत, दर्जनों घायल

दूसरी बार बुलाए गए फारुक अब्दुल्ला
इस सप्ताह ईडी द्वारा पूछताछ के लिए फारुक अब्दुल्ला को दूसरी बार बुलाया गया है. इससे पहले, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष को सोमवार को ईडी द्वारा पैसे के कथित रूप से दुरुपयोग के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. फारुक पर आरोप है कि जब वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तो फंड का दुरुपयोग किया था.

ed jammu-kashmir ईडी Farooq abdullah National Conference जम्मू-कश्मीर फारुक अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस Cricket Scam
Advertisment
Advertisment
Advertisment