MILAN2024: भारतीय नौसेना का पराक्रम अब पूरी दुनिया देखेगी. इंडियन नेवी का ये सालाना एक्सरसाइज विशाखापट्टनम में शुरू हो गया है. ये युद्धाभ्यास जो मिलन 2024 के नाम से शुरू हुआ है 19 फरवरी से 27 फरवरी के बीच चलेगा. जानकारी के मुताबिक इस एक्सरसाइज में 50 देशों के नौसैनिक शामिल होने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब भारत के दो विमानवाहक जहाज शामिल होंगे. इसमें आईएनएस विक्रमादित्य और INS विक्रांत का नाम शामिल है. इसके साथ ही नौसेना वर्तमान में दो तरह के ऑपरेशन कर रही है.
मिलन 24
इस नेवल एक्सरसाइज के बारे में नौसेना प्रमुख एडनमिरल आर. हरि कुमार ने जानकारी दी की आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत पहली बार शामिल हो रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में समुद्री लुटेरों का हमला बढ़ गया है लेकिन भारतीय नौसेना ने हर बार सफल ऑफरेशन किया है. अब इंडियन नेवी ने इन लुटेरों के मुहिम चला रखी है. इसमें कई बार कार्गो जहाजों का बचाना शामिल है जिसमें ईरानी शिप को बचाना शामिल.
पहली सूचना पर मदद
आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई जंगी जहाजों को तैनात कर रखा है. इसके साथ ही पोसाइडन जासूसी विमान, एमक्यू 9 ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम जैसे हथियार तैनात है. वर्तमान समय में इंडियन नेवी दो तरह के ऑपरेशन चला रही है. पहला समुद्री लुटेरों के खिलाफ और दूसरा है एंटी ड्रोन ऑपरेशन. नौसेना प्रमुख ने कहा कि हमें जैसे की खतरे की सूचना मिलती है हम मदद के लिए निकल पड़ते हैं चाहे हमला किसी भी देश की जहाज पर क्यों न किया गया हो. पहले हम कोशिश करते हैं कि बिना किसी हथियार के इस्तेमाल के कमर्शियल जहाज को सुरक्षित निकाला जा सके.
50 से अधिक देश शामिल
वहीं जिस भी जहाज पर संदेह होता है. नौसेनिक उस जहाज की जांच करते हैं. वर्तमान समय में अरब सागर वाले एरिया में चार जंगी जहाज तैनात है. इस मिलन एक्सरसाइज के बारे में बात करते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल 39 देशों ने भाग लिया था लेकिन इस साल 50 से अधिक देश शामिल हो रहे हैं.
Source : News Nation Bureau