बीजेडी सांसद बैजयंत पांडा को पार्टी से निकाला गया

पार्टी का कहना है कि पांडा ने सांसद निधि का दुरुपयोग किया था इसलिए उनकी प्राथमिक सदस्यता ख़त्म कर दी गई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बीजेडी सांसद बैजयंत पांडा को पार्टी से निकाला गया
Advertisment

लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीजेडी (बीजू जनता दल) पार्टी से निकाल दिया गया है।

पार्टी का कहना है कि पांडा ने सांसद निधि का दुरुपयोग किया था इसलिए उनकी प्राथमिक सदस्यता ख़त्म कर दी गई।

बीजेडी के उपाध्यक्ष एसएन पात्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने अनुशानात्मक आधार पर केंद्रपाड़ा के सांसद बैजयंत पांडा को बीजेडी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पांडा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप है।'

वहीं पांडा ने पार्टी से निकाले जाने पर कहा, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ रहे जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं। मैं अपने खिलाफ लगाये गए आरोपों को पूरी तरह खारिज करता हूं, वे पूरी तरह फर्जी और निराधार हैं। मैं आगे की कार्रवाई से पहले भगवान जगन्नाथ के मार्गदर्शन की प्रार्थना करता हूं।'

हालांकि जानकार बताते हैं कि पांडा के निष्कासन की असल वजह उनकी बीजेपी से बढ़ रही नज़दीकियां है।

'पद्मावत' का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस को बनाया निशाना

Source : News Nation Bureau

odisha Suspended BJD Naveen Patnayak Jay Panda
Advertisment
Advertisment
Advertisment