सलाहकारों की बर्खास्तगी का सिद्धू पर भारी दबाव, आलाकमान का अल्टीमेटम

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने तो दो-टूक कह दिया है कि सिद्धू को अपने सलाहकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस आलाकमान को यह काम खुद करना पड़ेगा.

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने तो दो-टूक कह दिया है कि सिद्धू को अपने सलाहकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस आलाकमान को यह काम खुद करना पड़ेगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sidhu Rawat

हरीश रावत के अल्टीमेटम पर सिद्धू बैकफुट पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पंजाब कांग्रेस में मची रार के बीच सूबे के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा तगड़ा झटका लगा है. सीएम अमरिंदर सिंह से सीधे पंगा मोल लेने और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले नवजोत सिंह सिद्धू खुल कर कैप्टन विरोध को हवा दे रहे हैं. इस बीच उनके सलाहकारों ने जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान पर बेतुकी बयानबाजी कर दी, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान के लिए मुंह छिपाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस के भीतर से सिद्धू पर अपने सलाहकारों पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बनना शुरू हो गया है. इस कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने तो दो-टूक कह दिया है कि सिद्धू को अपने सलाहकारों को बर्खास्त कर देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस आलाकमान को यह काम खुद करना पड़ेगा.

Advertisment

कांग्रेस के भीतर और बाहर से पड़ रहा दबाव
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकार मालविंदर सिंह माली और प्यारे लाल गर्ग बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान, कश्मीर और इंदिरा गांधी पर अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में हैं. यही नहीं, मालविंदर तो सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोले हुए हैं. यहां तक कि अपनी एक फेसबुक पोस्ट में माली ने अमरिंदर सिंह को 'अली बाबा' और उनके सहयोगियों को 'चालीस चोर' करार दिया था. यह अलग बात है कि जम्मू-कश्मीर को आजाद बताने के बाद उन पर ही संकट के बादल छा गए हैं. कांग्रेस के भीतर समेत बीजेपी के कई नेता इस बयान पर गांधी परिवार को घेर रहे हैं. 

सिद्धू उठाएं कदम या पार्टी खुद करेगी फैसला
ऐसे में एनडीटीवी से बातचीत में पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बेलौस अंदाज में कहा है कि पूरी पार्टी और राज्य को भी माली के बयानों पर आपत्ति है. जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस का स्टैंड एकदम साफ है और वह यह कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान इस असहज बयान से कैसे निपटेगा प्रश्न पर उन्होंने साफ कहा कि इन सलाहकारों की नियुक्ति पार्टी ने नहीं की थी. उन्हें खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने चुना था. ऐसे में पार्टी ने सिद्धू से उन्हें बर्खास्त करने के लिए कहा है. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं करूंगा. हम ऐसे लोग नहीं चाहते जो पार्टी को शर्मिंदा करें और विपक्ष को बेवजह पार्टी के सिद्धांतों पर अंगुली उठाने का मौका दें. 

HIGHLIGHTS

  • अपने सलाहकारों को बर्खास्त करने का नवजोत सिंह सिद्धू पर दबाव
  • हरीश रावत ने स्पष्ट कहा ऐसा नहीं करने पर होंगे गंभीर परिणाम
  • अपने बेतुके बयानों से कांग्रेस को डाला है असहज स्थिति में

Source : News Nation Bureau

दबाव Malvinder Singh Mali हरीश रावत पंजाब Harish Rawat navjot-singh-sidhu मलविंदर सिंह माली कांग्रेस प्यारे लाल गर्ग बर्खास्तगी Pyare lal Garg Suspension punjab congress Captain Amrinder Singh नवजोत सिंह सिद्धू
Advertisment