पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा-पटक में रविवार दोपहर एक नया मोड आ गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धु ने एक ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए अपने त्यागपत्र की जानकारी दी. ट्वीट किए गए इस पत्र में इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई गई है. महज दो लाइनों में सिद्धु ने इस्तीफा देने की बात कही है. हालांकि इस नए घटनाक्रम को नवजोत सिंह सिद्धु और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही उठा-पटक से जोड़ कर देखा जा रहा है.
Congress leader Navjot Singh Sidhu tweets copy of his resignation letter, states, "My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019." pic.twitter.com/ZImtxPrsXj
— ANI (@ANI) July 14, 2019
करतारपुर कॉरिडोर मसले पर मतभेद आया था सामने
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान जाने को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच मतभेद की खबरें पहली बार सार्वजनिक हुई थीं. लौटने पर सिद्धु ने अपना कप्तान राहुल गांधी को बताया था. हालांकि लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद से तो दोनों में खटपट खुले तौर पर सामने आ गई. पंजाब में कांग्रेस के लचर प्रदर्शन का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे.यह भी पढ़ेंः मुस्लिमों को सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए मस्जिदों के बाहर स्टॉल लगाएगी बीजेपी
महीने भर बाद किया इस्तीफे का खुलासा
गौरतलब है कि सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था. हालांकि बंटवारे के बाद उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार ग्रहण नहीं किया था और न ही मीटिंग में शामिल हुए थे. उसके बाद से लगातार सिद्धू को लेकर नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही थीं जिनपर विराम लगाते हुए रविवार को उन्होंने खुद अपने इस्तीफे की पेशकश को सार्वजनिक कर दिया.यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, अब करतारपुर कॉरिडोर बातचीत की आड़ में कर दिया खेल
10 जून को भेजा था त्यागपत्र
टि्वटर पर शेयर किए गए इस्तीफे में 10 जून की तारीफ पड़ी है. साथ ही इस्तीफे का लेटरहेड भी सिद्धु के पुराने विभाग का ही है. इसमें पूर्व क्रिकेटर ने कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए महज दो लाइनों में लिखा है, 'मैं पंजाब कैबिनेट से मंत्री बतौर अपना इस्तीफा प्रेषित कर रहा हूं.' गौरतलब है कि नया विभाग देने के बावजूद सिद्धु ने पदभार ग्रहण नहीं किया था. इस विवाद के बीच सीएम अमरिंदर सिंह ने उनकी गैर मौजूदगी में ही एक दिन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.यह भी पढ़ेंः Bihar Flood: देखते रह गए लोग जब उफनती नदी के बीच विदा हुए दूल्हा-दुल्हन, Video वायरल
कांग्रेस आलाकमान से कोई संकेत न पाकर उठाया यह कदम
माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सिद्धु को लेकर नाराजगी काफी बढ़ती जा रही थी. खासकर उनके ऐसे बयानों से जिनके कारण सीएम खुद को कई मौकों पर असहज तक महसूस कर चुके हैं. इसको लेकर सीएम ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक जानकारी पहुंचाई भी थी. इसके बाद से सिद्धु भी शांत ही पड़ गए. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिलता देख नवजोत सिंह सिद्धु ने यह कदम उठाया है.HIGHLIGHTS
- रविवार दोपहर नवजोत सिंह सिद्धु ने टि्वटर पर शेयर किया इस्तीफा.
- महज दो लाइन का इस्तीफा सिद्धु ने जून में ही भेज दिया था.
- सीएम अमरिंदर सिंह से मतभेद इसकी प्रमुख वजह बताए जा रहे.