सिद्धू ने मजीठिया पर ड्रग माफिया के साथ संबंध होने का लगाया आरोप, कहा- गिरफ्तार किया जाए

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में शुक्रवार को पंजाब सरकार ने कहा था कि दो सदस्यीय समिति रिपोर्ट का परीक्षण करेगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सिद्धू ने मजीठिया पर ड्रग माफिया के साथ संबंध होने का लगाया आरोप, कहा- गिरफ्तार किया जाए

नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब सरकार में मंत्री

Advertisment

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ तस्करों के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ़्तारी की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि उनके पास स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रिपोर्ट के निष्कर्ष हैं। बता दें कि STF की रिपोर्ट में पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया का नाम शामिल है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में शुक्रवार को पंजाब सरकार ने कहा था कि दो सदस्यीय समिति रिपोर्ट का परीक्षण करेगी।

सिद्धू ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'एसटीएफ ने साफ कर दिया है कि मादक पदार्थों की तस्करी में बिक्रम मजीठिया की भूमिका को लेकर एक बड़ा सबूत है और उनकी भूमिका की जांच की जानी चाहिए। पंजाब सरकार इन तथ्यों को नजरअंदाज नहीं कर सकती।'

यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार कोई फैसला क्यों नहीं ले रही, कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारी सरकार फैसला लेगी। हमारी सरकार ने ही एसटीएफ गठित की थी।'

और पढ़ें- मजीठिया से माफी मांगने पर फ़ज़ीहत, सिद्धू बोले- केजरीवाल ने पंजाब का किया अपमान

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal navjot-singh-sidhu bikram majithia sidhu
Advertisment
Advertisment
Advertisment