नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने एक प्रेस बयान जारी कर कर कहा मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देने के लिए दी गई सहमति को वापस लेने का निम्रता से ऐलान करता हूं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Malvinder Singh Mali

मालविंदर सिंह माली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhi) के बीच जारी आपसी कलह के बीच सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने इस्तीफा दे दिया है. माली ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देने के लिए दी गई सहमति को वापस लेने का नमृता से ऐलान करता हूं. अगर मेरा कोई जानी नुकसान होता है तो इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर विजय इंद्र सिंगला पंजाब के सांसद मनीष तिवारी पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और बीजेपी के सुभाष शर्मा आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और जरनैल सिंह जिम्मेदार होंगे. 

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू की लड़ाई में फंसी कांग्रेस, और बढ़ेगा टकराव!

दरअसल पिछले कुछ दिनों से माली अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. हाल ही में मालविंदर सिंह माली ने अपने फेसबुक पेज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके समर्थकों को अली बाबा चालीस चोर की संज्ञा दे दी. इससे पहले माली ने कश्मीर मुद्दे पर विवादास्पद टिप्पणी करके पूरी कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विरोधियों के निशाने पर ला दिया है. उसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी का विवादास्पद कार्टून अपने फेसबुक पेज के कवर पर लगाया था जिसे भारी विरोध के बावजूद अब तक नहीं हटाया है. अमरिंदर सिंह लगातार माली को पद से हटाने के लिए आलाकमान से शिकायत कर रहे थे. 

यह भी पढे़ंः जलियांवाला बाग के नए परिसर का 28 अगस्त को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

माली यहीं नहीं रुके, उन्होंने कैप्टन की निजी जिंदगी के बारे में भी अभद्र टिप्पणी करने से गुरेज नहीं किया. बुधवार को माली ने कैप्टन और उनके वफादार मंत्रियों पर हमला करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में कैप्टन को ‘अली बाबा’ और उनके समर्थकों को ’चालीस चोर’ करार दिया. माली ने कैप्टन खेमे को चेतावनी देते हुए अपनी पोस्ट में कहा कि नवजोत सिद्धू न तो ‘दूल्हे की तरह काम करेंगे, न ही ’अली बाबा और चालीस चोर की बारात का नेतृत्व करेंगे’. माली ने उन मंत्रियों को चालीस चोर कहा है, जिन्होंने मुख्यमंत्री से माली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. 

navjot-singh-sidhu Punjab Congress Amrinder Singh Malvinder mali Malvinder mali resign
Advertisment
Advertisment
Advertisment