नक्सलियों के सबसे बड़े नेताओं में से एक सीसी मेंबर नरसिम्हा रेड्डी उर्फ जम्पन्ना ने आज तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हालांकि तेलंगाना पुलिस ने अब तक इस नक्सल नेता को मीडिया के सामने पेश नही किया है।
जम्पन्ना पर पुलिस ने एक करोड़ रुपये का ईनाम रखा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्पन्ना ने अपनी पत्नी रंजीता के साथ तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं।
जम्पन्ना नक्सलियों के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के सदस्य रहे हैं और साथ ही उनपर आंध्र-ओड़िसा स्पेशल जोनल कमिटी की भी जिम्मेदारी थी।
जम्पन्ना छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय रहे हैं और छत्तीसगढ़ में उन पर 40 लाख रुपये का इनाम था।
वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में उन पर 1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम था। हालांकि जम्पन्ना को तेलंगाना में ही सरेंडर करने की वजह से तेलंगाना नक्सल पॉलिसी के तहत 25 लाख रुपये मिलेंगे।
नक्सल संगठन में पोलित ब्यूरो सदस्य और सेंट्रल कमिटी मेंबर ही नीति निर्धारक होते हैं। वर्तमान सीपीआई (माओवादी) में 20 के करीब पीबी और सीसी मेंबर हैं। जम्पन्ना इनमें से ही एक थे इसलिए उनका समपर्ण नक्सल संगठन के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
और पढ़ें: फर्रुखाबाद समेत कई जगहों पर बाबा के आश्रम पर पुलिस का छापा, करीब 100 महिलाओं को छुड़ाया गया
HIGHLIGHTS
- नक्सलियों के सबसे बड़े नेता ने अपनी पत्नी के साथ सरेंडर किया
- नक्सली नेता जम्पन्ना पर कुल 1 करो़ड़ रुपये का इनाम था
Source : News Nation Bureau