Advertisment

बिहार: नक्सिलयों ने मसूदन रेलवे स्टेशन पर अगवा किए कर्मचारियों को छोड़ा

हथियारबंद नक्सलियों के एक दल ने बिहार में मसूदन रेलवे स्टेशन पर हमला कर उसमें आग लगा दी। ये हमला मंगलवार की रात को किया गया।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बिहार: नक्सिलयों ने मसूदन रेलवे स्टेशन पर अगवा किए कर्मचारियों को छोड़ा

मसूदन रेलवे स्टेशन

Advertisment

हथियारबंद नक्सलियों के एक दल ने बिहार में मसूदन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को हमला कर उसमें आग लगा दी और रेलवे के दो कर्मचारियों को अगवा कर लिया था। अगवा किए गए कर्मचारियों को बुधवार दोपहर नक्सलियों ने छोड़ दिया।

खबरों के अनुसार नक्सलियों ने असिस्टेंट स्टेशन मास्टर और एक अन्य स्टाफ को भी अगवा कर लिया था। इस पूरे मामले में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

बता दें कि रात में अगवा किये गए असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के फोन से मालदा के डिविज़नल रेलवे मैनैजर को फोन किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने धमकी दी है कि अगर मसूदन रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का संचालन किया गया तो दोनों को मार दिया जाएगा।

किउल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अगले आदेश तक के लिए आज रेल परिचालन बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों को कहा कि वो वैकल्पिक रास्तों को अपनाएं। अगस्त में लखीसराय में एक ट्रेन को भी अगवा किया गया था।

ऐसे ही मार्च में 20 नक्सलियों के एक दल ने उड़ीसा में दोइकल्लू स्टेशन पर हमला किया था।

और पढ़ें: CAG रिपोर्ट का खुलासा, 1.2 लाख करोड़ रुपये राजस्व मुकदमेबाजी में फंसे

Source : News Nation Bureau

Bihar Masudan Railway Station naxals Naxals Attack
Advertisment
Advertisment