सुशांत सिंह राजपूत के मामले (Sushant Singh Rajput) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम को मुंबई से एक और सफलता हाथ लगी है. NCB मुंबई युनिट की टीम ने ड्रग्स तफ्तीश मामले में एक 23 वर्षीय ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है. NCB मुंबई युनिट ने रिया सूशान्त ड्रग्स एंगल तफ्तीश मामले मे एक 23 वर्षीय ड्रग्स डीलर करमजीत उर्फ KJ को धर दबोचा है. आपको बता दें कि इस ड्रग डीलर के पास से गांजा और चरस बरामद किया गया है. इसके अलावा ड्यान एंथोनी फर्नांडिस समेत दो और ड्रग्स पेडलर्स को दादर वेस्ट इलाके से पकड़ा है, जिनके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
इसके अलावा अंकुश अरेन्जा उर्म 29 साल को पवई से पकड़ा है. जो की KJ से ड्र्ग्स लेता था। इसके पास से 42 ग्राम चरस और 1 लाख 12 हजार 400 रुपए बरामद किए गए है. NCB ने इस मामले मे भी गोवा से भी किर्ष कोस्टा नाम के ड्रग्स पेडलर्स को पकड़ा है. तफ्तीश जारी है। समीर बानखेड़े JD मुंबई युनिट के नेतृत्व में. कैजान की निशानदेही पर गिरफ्तार अनुज केशवानी से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर की गई छापेमारी कार्रवाई में एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है.
इसके पहले एनसीबी के अधिकारियों ने मुंबई व गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एक साथ छापे मारकर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. इसके साथ ही एनसीबी ने 7 ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए ड्रग्स पेडलरों में करमजीत उर्फ केजे भी शामिल है. करमजीत की गिनती मुंबई के बड़े ड्रग पेडलरों में होती है.
जानकारी के मुताबिक, करमजीत ही सैमुएल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स की सप्लाई करता था. बाद में यह ड्रग्स रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचती थी. करमजीत की ड्रग्स सप्लाई के तार सिर्फ मिरांडा, शौविक तक ही नहीं थे. कैपरी और लिटिल हाइट्स में भी यही ड्रग्स की सप्लाई करता था. करमजीत और अन्य ड्रग्स तस्करों से एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि एनसीबी की कई टीमों ने शनिवार सुबह मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में अनुज केशवानी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई थी. पूछताछ में कैजान ने अनुज के नाम का लिया था. इसके बाद एनसीबी ने उसे हिरासत में ले लिया था.
Source : News Nation Bureau