NCP में घमासान के बीच टली विपक्षी महाजुटान की दूसरी बैठक, 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होना था आयोजन

महाराष्ट्री की राजनीति में उठापटक और एनसीपी में मची रार के बीच बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की महाजुटान की बैठक को रद्द कर दिया गया है. इस बैठक का आयोजन 13-14 जुलाई को होना था. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बैठक के रद्द करने की बात की पुष्टि की है

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
opposition meeting

Opposition Meeting ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में जो उठापटक हुई उसका असर विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर भी पड़ने लगा है. अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद विपक्षी गठबंधन को झटका लगता है. जिसका पहला असर 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी महाजुटाई की बैठक पर पड़ा है. एनसीपी में टकराव के बीच अब इस बैठक को टाल दिया गया है. जेडीयू के विरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बेंगलुरु की बैठक टलने की  बात की पुष्टि की है. केसी त्यागी ने कहा कि फिलहाल बैठक को रद्द कर दिया गया है. नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

क्यों स्थगित की गई महाजुटान की दूसरी बैठक?

ऐसा माना जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र खत्म होने के बाद विपक्षी महाजुटान की दूसरी बैठक का आयोजन होगा. इस बैठक के टलने का प्रमुख कारण महाराष्ट्र में सियासी उठापटक को माना जा रहा है.इसके साथ ये भी माना जा रहा है कि इस बैठक को टालने का फैसला बिहार और कर्नाटक विधानसभा के मॉनसून सत्र बैठक के चलते लिया गया है. बता दें कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक चलेगा. सूत्रों का कहना है कि बैठक को स्थगित करने के लिए जेडीयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अनुरोध किया था. नीतीश और तेजस्वी यादव के विधानसभा सत्र में व्यस्त होने की वजह से दोनों नेता बेंगलुरु की महाजुटान की बैठक में शामिल नहीं हो सकते थे. इसके बाद कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपल ने कहा कि विपक्षी नेताओं के बैठक बेंगलोर में 18  जुलाई को होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi: प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और दिल्ली पुलिस

23 जून को हुई थी महाजुटान की पहली बैठक

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सभी राजनैतिक दल एक साथ आ रहे हैं. जिसके लिए पिछले महीने 23 तारीख को पटना में विपक्षी दलों ने बैठक की थी. जिसमें 15 राजनैतिक दलों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं. इनके अलावा विपक्षी दलों की इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मौजूदगी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में शिंदे की सीएम कुर्सी पर संकट! संजय राउत ने की ये भविष्यवाणी

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी महाजुटान की दूसरी बैठक स्थगित
  • 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होनी थी बैठक
  • NCP में रार के बीच लिया गया है फैसला

Source : News Nation Bureau

Sharad pawar rahul gandhi NCP india-news Political News Opposition Meeting NCP Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment