NCP National Convention: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में सब कुछ ठीक नहीं है. यही वजह है कि रविवार को नई दिल्ली में हुई अधिवेशन की बैठक में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के सामने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी देखने को मिली. अजीत को जब मंच को संबोधित करने के लिए बुलाया गया तो वह उठकर चले गए और वापस नहीं लौटे. इस दौरान अजीत समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि, पार्टी के नेता माइक से कहते रहे कि अजीत वॉशरूम गए हैं, जल्द ही वापस संबोधित करेंगे. अजित के इस कदम से सियासी गलियारों में नाराजगी की चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली है.
दरअसल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने रविवार को अपना 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया. पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को बोलने का मौका दिया गया. उसके बाद अजीत पवार को संबोधन के लिए बुलाया गया. लेकिन, वह नाराज हो गए और कार्यक्रम छोड़कर चले गए.
कार्यक्रम में अजीत के समर्थन में लगे नारे
अजीत पवार जब अधिवेशन के मंच से मंच छोड़ते दिखे तो उनके समर्थक नेता और कार्यकर्ता उनका नाम लेकर शोर मचाने लगे. तब तक अजित पवार मंच से जा चुके थे. इस बीच एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मोर्चा संभाला और सत्र के बीच में ही नारेबाजी बंद कर दी.
यह भी पढ़ेंः दिल की बीमारियों की वजह बन सकते हैं शुगर फ्री आर्टिफिशियल स्वीटनर
सुप्रिया सुले को मिली थी जश्न की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार भी बैठे थे. वे यह सब चुपचाप देखते रहे. उनके सामने कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की गई. बाद में अजित पवार को मनाने की जिम्मेदारी सांसद सुप्रिया सुले को दी गई. वह अजीत का पीछा करते हुए तुरंत निकल गई. इधर प्रफुल्ल पटेल कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते रहे कि अजीत पवार अभी-अभी वॉशरूम गए हैं. जल्दी वापस लौटेंगे. लेकिन, काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी अजित पवार नहीं लौटे और मंच पर बैठे शरद पवार को कार्यकर्ताओं के सामने परेशानी का सामना करना पड़ा.
Source : News Nation Bureau