Advertisment

इंडिगो और बीएसएफ विमान टकराने से बचे, बाल-बाल बचे केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि

बनिहाल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। इंडिगो और बीएसएफ विमान एक दूसरे से टकराने से बचा गया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इंडिगो और बीएसएफ विमान टकराने से बचे, बाल-बाल बचे केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि (फाइल फोटो)

Advertisment

बनिहाल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इंडिगो और बीएसएफ विमान एक दूसरे से टकराने से बाल-बाल बचे। केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि बीएसएफ विमान में सवार थे। इंडिगो विमान पर बोर्ड में करीब 180 यात्री सवार थे जबकि बीएसएफ विमान में गृह सचिव सहित 12 लोग थे। 

पटना से दिल्ली जाने वाली एक इंडिगो फ्लाइट में भी हादसा होने से बचा। फ्लाइट  के केबिन में धुआं निकलने की खबर सामने आई थी। इंडिगो फ्लाइट 6E-508 में अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गयी।

केबिन से धुआं निकलता देख विमान के कैप्टन ने ऐहतियात बरतते हुए सभी यात्रियों को 60 सेकेंड में विमान से बाहर निकाल दिया।

पटनाः इंडिगो फ्लाइट में धुंआ निकलने से एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी

Source : News Nation Bureau

IndiGo BSF Rajiv Mehrishi
Advertisment
Advertisment