पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता परिवर्तन के बावजूद उसके भारत विरोधी रुख में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया है. भले ही पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) और नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भारत से सभी विवादास्पद मसलों को बातचीत के जरिये हल करने की बात हाल ही में कह चुके हैं. मुंह में राम बगल में छुरी की तर्ज पर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और पंजाब में आतंकी खेल की साजिश रच रहा है. इस बात को नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी माना है कि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ (Infiltration) के लिए 200 आतंकी सीमा पार घात लगाए बैठे हैं. यही नहीं, पाक सेना की सरपरस्ती में अलग-अलग सैन्य प्रतिष्ठानों के पास 35 आतंकी कैंप भी सक्रिय हैं.
6 प्रमुख 29 छोटे आतंकी कैंप सक्रिय
कमांडर उपेंद्र की लाइन ऑफ कंट्रोल और जम्मू-कश्मीर सीमा पर ताजा हालातों की जानकारी यही पुष्ट करती है कि पाकिस्तान पर कतई भरोसा नहीं किया जा सकता. भारत के खिलाफ वह अपनी आतंकी साजिशों को रोकने वाला नहीं है. लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी के मुताबिक भारतीय सेना भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों से वाकिफ हैं और उनकी दुश्मन की एक-एक हरकत पर नजर है. उन्होंने बताया है कि आतंकियों ने शिविर लगाए हुए हैं. इनमें से 6 प्रमुख टेररिस्ट कैंप हैं, वहीं 29 छोटे किस्म के हैं. इसके साथ ही आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए तमाम अस्थायी लॉन्च पैड भी हैं. जाहिर है पाकिस्तान सेना और उनकी अन्य खुफिया एजेंसियों की मिलीभगत से ही इन्हें चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः AAP का आरोप- दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर बग्गा को बचा रही BJP
एक साल से सीजफायर के बावजूद घुसपैठ की कोशिशें जारी
द्विवेदी ने कहा कि फरवरी 2021 से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर है. पिछले एक साल में छुटपुट मामलों को छोड़ दें तो सीजफायर का दोनों पक्षों ने पालन किया है. भारतीय सेना ने घुसपैठ की लगभग हर कोशिश को नाकाम किया है. द्विवेदी जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में नॉर्थ टेक सिम्पोजियम 2022 में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान बताया कि चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं. भारतीय सेना को भी इन नए बदलावों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुश्मन को चौंकाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों का इस्तेमाल बढ़ाने की जरूरत है.
HIGHLIGHTS
- सीमा पार एलओसी पर 6 प्रमुख और 29 छोटे आतंकी कैंप सक्रिय
- पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान की छत्रछाया में चल रहा आतंकी खेल
- भारतीय सेना भी जम्मू-कश्मीर और पंजाब को लेकर है खासी सतर्क