टैलेंट कंपनी के नाम पर फैली गंदगी की सफाई की ज़रूरत है? दीपक चौरसिया के साथ देखें देश की बहस

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले को लेकर शुरू हुई एनसीबी की जांच में अब बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब एनसीबी की रडार पर क्वान टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले को लेकर शुरू हुई एनसीबी की जांच में अब बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब एनसीबी की रडार पर क्वान टेलेंट मैनेजमेंट एजेंसी है. अब शर्लिन चोपड़ा ने KWAN के मालिक अर्निबान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. टैलेंट कंपनी के नाम पर फैली गंदगी की सफाई की ज़रूरत है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • मैं इतना कहना चाहती हूं कि एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है, लेकिन यहां तो पूरा तालाब ही गंदा पड़ा हैः कनिष्का सिंह, लखनऊ, दर्शक
  • इस बात की मैंने बहुत ही बेबाकी और हिम्मत से इनका विरोध किया थाः प्रियदर्शनी सिंह, मॉडल
  • ये सभी कंपनियां बॉलीवुड में दलाली कर रही हैं मुझे ऐसे शब्दों के लिए खेद है लेकिन ये सही हैः प्रियदर्शनी सिंह, मॉडल
  • मेरे बहुत ही करीबी ऐसी मित्र थी जिनके साथ ऐसा हादसा हुआ थाःप्रियदर्शनी सिंह, मॉडल
  • प्रॉब्लम ये है कि इनको मालूम है कि ये चोर हैं, गलत हैं लेकिन बेचारे युवा इस दलदल में धंसते जा रहे हैंः प्रियदर्शिनी सिंह
  • मैं पूछती हूं कि आप कौन सा टैलेंट मैनेजमेंट दिखा रहे हो इनको हमेशा टैलेंट सिर्फ स्टारकिड्स में ही दिखाई देता हैः प्रियदर्शिनी सिंह, मॉडल
  • मैं प्रियदर्शिनी की बात से पूरी तरह से सहमत हूं साउथ में ऐसा नहीं होता हैः मालविका अविनाश, प्रवक्ता, BJP 
  • मुंबई में जितना ड्रग्स का मामला सामने आया है इतना तो कोई सोच भी नहीं सकता हैः मालविका अविनाश, प्रवक्ता, BJP
  • यहां चौंकने वाली बात है कि ये नए बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस पर कुछ बोलने पर कतराती हैंः मालविका अविनाश, प्रवक्ता, BJP
  • मेरी ये अपील है कि बॉलीवुड के वेटरेंस कलाकार इस मुद्दे पर आएं और इनका विरोध करेंः मालविका अविनाश, प्रवक्ता, BJP
  • इस ड्रग्स को बेचकर लोग इससे पैसा कमा रहे हैं और उस पैसे को टेरिरिज्म में लगा रहे हैंः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • पिछले 20 सालों से ये बातें क्यों सामने नहीं आई जब कि धड़ल्ले से ये मुंबई में जारी हैः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • जो आदमी ड्रग्स लेता उसे भी ये पता है कि ड्रग्स लेना अपराध है वो घर में पार्टी आर्गेनाइज करेगाः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • अगर मेड सर्वेंट के साथ घर में रेप हो जाता है तो कोई ये नहीं कहता है कि ये मेरे घर का मामला हैः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • सर स्कूल के बाहर वो जो आइस्क्रीम बिकती है तो उसमें भी बड़ी-बड़ी कंपनियां मिलावट करती हैं ड्रग्स कीः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • नॉरकोटिक्स डिपार्टमेंट ये बताकर रेड नहीं मारता है बल्कि वो ये कहता है कि हमें सूचना मिली है जिसके बाद हम कार्रवाई कर रहे हैंः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • ड्रग्स का जितना भी मामला है ये तो बहुत पहले ही काबू में कर लिया जाना चाहिए थाः रितु चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक उन अभिनेताओं को ही समन भेजा जिन्होंने कभी न कभी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया हैः रितु चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • मालविका जी से मैं यह पूछना चाहती हूं कि सरकार पिक एंड चूज की नीति पर काम क्यों कर रही हैः रितु चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • मालविक जी मैं तो आपके समर्थन में बोल रही हूं कि ड्रग्स के खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए लेकिन आपकी सरकार पिक एंड चूज की नीति क्यों अपना रही हैः रितु चौधरी
  • रितु जी आप एक महिला होकर ये कैसी बात कर ही हैं पिक एंड चूज कीः प्रियदर्शिनी सिंह, मॉडल
  • जिन लोगों पर ये बीत रहा होता है वो लोग ही इस दर्द को समझ सकते हैंः प्रियदर्शिनी सिंह, मॉडल
  • अगर ये पॉलिटिकल एजेंडा नहीं था तो फिर क्यों गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनाव लड़ने का ऐलान कियाः रितु चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
  • नशे के कारण अपराध बहुत हैं जिसका निवारण हमें करना होगाः महिमा होरा, एक्ट्रेस 
  • सुशांत केस में मामला अभी जांच में है कि वो हत्या है या आत्महत्या इस बात की जांच सीबीआई कर रही हैः महिमा होरा, एक्ट्रेस
  • कभी आप हिन्दू मुस्लिम में इन चीजों को बांट देते हैं तो कभी आप बॉलीवुड में बिना कारण अंगुली उठाते हैंः महिमा होरा, एक्ट्रेस
  • आप एक मामले में पूरे स्टेट को बदनाम करने में लगे हुए हैं ये गलत हैः महिमा होरा, एक्ट्रेस
  • मैं हर एक सामाजिक कार्यकर्ता को कहना चाहूंगा कि ड्रग्स समाज के खिलाफ हैः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • अगर आप सामाजिक कार्यकर्ता हैं तो आप सिर्फ एक सुर में यही बोलेंगे कि आप ड्रग्स के खिलाफ हैंः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • ये राजनीति का मामला नहीं है ये देश की युवा पीढ़ी का मामला हैः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • यह राजनीतिकरण का कोई वक्त नहीं है इस समय तो जैसे कोरोना टेस्ट होता है वैसे ही ड्रग्स का भी हर किसी का टेस्ट होना चाहिएः मुकेश खन्ना, एक्टर
  • खन्ना साहब मैंने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर ही ये बात बोली है कि इसमें सब लोगों को बराबर रूप से जांच का हिस्सा होना चाहिएः रितु चौधरी
  • जब कंगना रनौत का इल्लीगल ऑफिस गिराया गया था उस समय आप लोग उठकर बोले कि सरकार के खिलाफ बोला था इसलिए गिरायाः इफरा जान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • और जब दीपिका सरकार के खिलाफ जेएनयू के छात्रों के साथ खड़ी हुई थीं तो आपने भी वही काम किया हैः इफरा जान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • बिलकुल उसी टेक्निक से जिस टेक्निक से महाराष्ट्र सरकार ने 10 साल पहले कंगना को इल्लीगल घर बनाने की इजाजत दे दी थीः इफरा जान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • अगर आप 2017 की चैट पर समन भेज रहे हैं तो फिर कंगना के उस वायरल वीडियो पर समन क्यों नहीं जिसमें वो खुद कह रही हैं कि वो ड्रग लेती हैंः इफरा जान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • उत्तर प्रदेश की सरकार को आप बोलेंगे कि भांग की दुकानें बंद कर दें तो क्या बंद कर देंगेः इफरा जान, सामाजिक कार्यकर्ता
  • इसमें थोड़ा बहुत समाज को भी मैं दोषी मानता हूंः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • अगर कहीं पर जिस्म फरोशी का धंधा होता है तो समाज के लोग खड़े हो जाते हैंः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता
  • अगर मुंबई में जब बॉलीवुड यही कर रहा है तो फिर इतने सवाल क्यों खड़े हो रहे हैंः विक्रम सिंह
  • जब हमारी सरकार से जांच नहीं हो पा रही है तो आप सीबीआई लगाओः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone desh-ki-bahas deepak-chaurasia ncb Kwan company
Advertisment
Advertisment
Advertisment