नीरज शेखर ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

संवाददाताओं से बातचीत में शेखर ने कहा कि वह राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Uttar Pradesh: BJP ने उत्तर प्रदेश से नीरज शेखर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

नीरज शेखर (फाइल)

Advertisment

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में बुधवार को नामांकन दाखिल किया. शेखर ने बाद में कहा कि सपा के नेतृत्व पर अब कोई विश्वास नहीं रह गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर ही दूसरे दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में सपा और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले शेखर को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पर्चा दाखिल किया.

दिलचस्प बात यह है कि विधान परिषद सदस्य रवि शंकर सिंह पप्पू सहित सपा के वरिष्ठ नेता भी नामांकन दाखिल करते समय मौजूद रहे. शेखर का निर्विरोध चुना जाना तय है. नामांकन करने की अंतिम तिथि बुधवार थी जबकि नामांकन पत्रों की जांच 16 अगस्त को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. बाद में संवाददाताओं से बातचीत में शेखर ने कहा कि वह राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं. वह प्रयास करेंगे कि भाजपा को कैसे और मजबूत किया जाए.

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा नेतृत्व में अब किसी को विश्वास नहीं रह गया है. सब समझ गये हैं कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद नेतृत्व खुद उदास है और वह कुछ काम नहीं करना चाहता. विपक्षी दलों के नेताओं के एक—एक कर भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी निष्ठा के साथ काम करते हैं, इसलिये सब उनके प्रति निष्ठा जता रहे हैं. इस बीच, राज्यसभा के बाद अब उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भी सपा को झटका लगने के प्रबल आसार हैं. उच्च सदन में बलिया से उसके सदस्य रविशंकर सिंह 'पप्पू' ने भाजपा में शामिल होने का एलान किया है.

यह भी पढ़ें-Uttar Pradesh: BJP ने उत्तर प्रदेश से नीरज शेखर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र और बलिया से विधान परिषद सदस्य पप्पू आज अपने रिश्ते के चाचा नीरज शेखर के राज्यसभा में नामांकन के दौरान मौजूद रहे. सिंह ने 'भाषा' को बताया कि वह भी भाजपा में शामिल होंगे. मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज ने हाल में सपा की राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. चंद दिनों बाद भाजपा ने उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया. विधानसभा में भाजपा के विशाल संख्याबल के बूते उनका जीतना तय माना जा रहा है. नीरज के इस्तीफे के बाद सपा के दो और सदस्यों संजय सेठ तथा सुरेन्द्र नागर ने भी राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था.

यह भी पढ़ें-नीरज शेखर ने राज्यसभा सदस्यता और सपा से इस्तीफा दिया, BJP में हो सकते हैं शामिल

HIGHLIGHTS

  • नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
  • उत्तर प्रदेश से राज्यसभा पहुंचेंगे नीरज शेखर
  • पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं नीरज शेखर
Neeraj Shekhar Former PM Chandrashekhar Neeraj Shekhar Nomination for Rajyasabha BJP Candidate Neeraj Shekhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment