Advertisment

नीट परीक्षा: अभ्यर्थियों ने नियमों की अनदेखी की, CBSE ने दिखाई सख्ती

देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन हुआ।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नीट परीक्षा: अभ्यर्थियों ने नियमों की अनदेखी की, CBSE ने दिखाई सख्ती

नीट परीक्षा देने पहुंचे छात्र (फोटो- IANS)

Advertisment

देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन हुआ। इस परीक्षा के मद्देनजर मध्यप्रदेश के परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

सीबीएससी द्वारा निर्धारित नियमों को दरकिनार कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा से पहले लापरवाही दिखाने वाली कुछ छात्राओं के कान की ऊपरी बाली काटी गई और कुछ के आभूषण उतरवाए गए।

यहां कई परीक्षार्थियों को पैंट बदलवाकर लोअर में ही परीक्षा कक्ष में भेजा गया। कई छात्रों की पैंटों में बहुत सारे बटन लगे थे जो सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन था।

राजधानी में परीक्षा के 23 केंद्र बनाए गए थे, जहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही परीक्षार्थियों का अपने परिजनों के साथ पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। अयोध्या बाईपास पर स्थित बोनीफॉई कोएड स्कूल में पहुंचे कई छात्रों को कड़ी सुरक्षा का सामना करना पड़ा।

परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि केंद्रों में बुर्का, ताबीज और ब्रेसलेट के अलावा पर्स, एटीएम कार्ड, लॉकेट, जूते, पूरी बांह की कमीज, घड़ी, धूप वाले चश्मे, हेयर क्लिप, रबर बैंड, चूड़ी, कान की बाली, नाक की कील व पायल पहनकर जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

इसे भी पढ़ेंः एसडीएम का तुगलकी फरमान, दलितों को बारात से पहले लेनी होगी परमीशन

नीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा नकल के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के कारण सीबीएससी ने सख्त नियम बनाए हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पेन तक ले जाने की इजाजत नहीं रही। छात्रों को पेन से लेकर पानी तक केंद्र की ओर से उपलब्ध कराया गया।

उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने इन सभी नियमों की जानकारी एडमिट कार्ड के साथ जारी कर दी थी और अभियर्थियों को काफी पहले से पता था कि उन्हें परीक्षा के लिए जाते समय क्या करना है और क्या नहीं करना है।

इसके बावजूद कुछ छात्र-छात्रा सीबीएससी के मानकों पर लापरवाही दिखाने से नहीं चूके। बदले में सीबीएसई ने छात्राओं के कान की बाली व नाक की कील निकाली गई और चश्मा उतरवाया गया। जो छात्र बटन वाले जीन्स पैंट पहनकर पहुंचे थे, उनकी पैंट के बटन काटे गए या फिर पैंट उतरवाकर लोअर पहनाया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

NEET CBSE NEET 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment