Advertisment

बलूचिस्तान में बलूचों को खत्म करने की नापाक साजिश, देखिये #DeshKiBahas

क्या पाकिस्तान बलूचों को ख़त्म करना चाहता है?. न्यूज़ नेशन पर बाजवा की बलूचिस्तान साज़िश डिकोड होगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

क्या पाकिस्तान बलूचों को ख़त्म करना चाहता है?. न्यूज़ नेशन पर बाजवा की बलूचिस्तान साज़िश डिकोड होगी. बलूचिस्तान में बलूचों को खत्म करने की नापाक साजिश, बलूचों के खिलाफ पाक-चीन का डेंजरस गेम, बलूचिस्तान में कातिल ब्रिगेड उतारने की तैयारी, BAT आर्मी उतारकर बलूचों को कुचलने की साज़िश मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बलूचिस्तान में हमारे सारे भाई-बहन खुश हैं, भारत को अपने बारे में सोचना चाहिए : ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), पाक रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान की मर्जी है जिसके साथ मन रहेगा उसके साथ रहेंगे, आपको क्यों परेशानी हो रही है : ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), पाक रक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान को कोई संबंध नहीं बलूचिस्तान से, बलूचिस्तान आजाद है और आजाद रहेगा : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
    इनके हाथों से मुसलमानों पर जो जुल्म हुआ है उन्हें शर्म आनी चाहिए : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक
    ये लोग पाकिस्तानी लड़कियों को एक्सपोर्ट कर रहे हैं : तारेक फतह, पत्रकार और लेखक

  • अगर तारीख में जाए तो देखते हैं कि जिस तरह नेपाल और श्रीलंका आजाद देश था उसी तरह बलूचिस्तान भी था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
    बलूचिस्तान के लोगों की आवाज आ रही है कि हम सुरक्षित नहीं है, तो भारत को समर्थन करना चाहिए : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ

  • बलूचिस्तान के लोग अपनी मर्जी से पाकिस्तान के साथ आए थे, लेकिन आपलोगों ने कश्मीर में कब्जा कर लिया : ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), पाक रक्षा विशेषज्ञ
    इंडिया में तो मुसलमान नमाज भी नहीं पढ़ पा रहा है : ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), पाक रक्षा विशेषज्ञ

  • पाकिस्तान में आतंकवाद का सेंटर बन चुका है : अरुण कटोच, फरीदाबाद से दर्शक
    पाकिस्तान अपने आप को चीन के पास गिरवी रख चुका है : अरुण कटोच, फरीदाबाद से दर्शक
    पाकिस्तान के पास अपने लिए कुछ नहीं है : अरुण कटोच, फरीदाबाद से दर्शक

  • हिन्दुस्तान में आकर तो देखो जहां का राष्ट्रपति मुसलमान होता है : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट
    पाकिस्तान को परमाणु देश का आतंकवाद पर कहा जाता है : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट
    भारतवासी मुसलमान को समझते हैं : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट
    हम उस देश से आते हैं जहां हिंदू-मुसलमान एक हैं : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट
    आप चीन के तलवे चाटेते हैं और खुद को गिरवी रखते हैं : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट

  • भारत-पाक के हालात सभी सुधरेंगे, जब वे एक-दूसरे के मामले में टांग लड़ाना छोड़ेंगे : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
    अगर किसी तरह का जंग हो तो दोनों देशों को बहुत नुकसान होगा : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
    बलूचिस्तान में सबकुछ ठीक है वहां कुछ नहीं हो रहा है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार

  • क्या आपको कश्मीर नजर आता है, जहां मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है : ब्रिगेडियर हैरिस नवाज (रि.), पाक रक्षा विशेषज्ञ  
  • बलूचिस्तान के आजादी के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानी दी है : प्रो. आत्म प्रकाश सिंह, वाराणसी से दर्शक
    पाकिस्तान बलूचिस्तान के लोगों की आवाज को दबा रहा है : प्रो. आत्म प्रकाश सिंह, वाराणसी से दर्शक

  • आखिर पाकिस्तान की सेना में क्या हो रहा है, सेना के तीन अधिकारी हाल में गिरफ्तार हुए थे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
    पाकिस्तान के सैनिक सेना की बात नहीं मान रहे हैं आखिर ये अनुशासनहीनता क्यों हो रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ

  • रिटायर्ड होने के बाद कोई भी व्यक्ति कहीं जा सकता है और जमीन खरीद और बेच सकता है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
    मुझे पाकिस्तानी सेना के पांच अधिकारियों के गिरफ्तार होने की कोई खबर नहीं है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार

  • बलूचिस्तान में पाकिस्तान ने अपनी आर्मी के लिए कब्जा किया था : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता
    बलूचिस्तान पाकिस्तान में शामिल नहीं होना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने जबरजस्ती कब्जा कर रहा है : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता
    पाकिस्तान बलूचिस्तान की जमीन को चीन को बेच रहा है : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता

  • पाकिस्तान में तीन लोग कब्जा करना चाहते हैं पहला- पाक सरकार, दूसरा- बलूचिस्तान और तीसरा- आतंकवादी : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट
    बलूचिस्तान में आतंकवादी लोगों को फोन करके खुलेआम धमका रहा है : निगहत अब्बास, सोशल एक्टिविस्ट

  • हम पाकिस्तानियों से बात करना पसंद नहीं करते हैं : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता
    बलूच एक आजाद मुल्क था : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता
    बलूच अपनी सरजमीं और संस्कृति पर किसी का जोर जबरजस्ती नहीं होने देंगे : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता
    हम हिन्दुस्तान की मदद के बगैर भी पाकिस्तान से लडेंगे : प्रो. नायला कादरी, बलूच नेता

  • चाइनीज कंपनी काम के समय नमाज पढ़ने से रोक रही है तो क्या गलत है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
    बलूचिस्तान में कुछ गलत नहीं हो रहा है, वहां के लोग ठीक है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
    पाकिस्तान को चीन से कोई खतरा नहीं है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार

  • पाकिस्तान ने अपने देश को पहले अमेरिका का गुलाम बनाया और अब चीन का गुलाम बना दिया : योगेश वर्मा, मुंबई से दर्शक
    ये हिन्दुस्तान द्वारा भीख दी हुई जमीन है, अगर नहीं सुधरे तो हम जमीन ले लेंगे : योगेश वर्मा, मुंबई से दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia Balochistan India-Pakistan Indo-China Baloch
Advertisment
Advertisment
Advertisment