नेफियू रियो बने नागालैंड के मुख्यमंत्री, अमित शाह-रिजिजू रहे मौजूद

नागालैंड में पहली बार नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी( एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो आज कोहिमा लोकल ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नेफियू रियो बने नागालैंड के मुख्यमंत्री, अमित शाह-रिजिजू रहे मौजूद

नेफियू रियो (फाइल फोटो)

Advertisment

नागालैंड में पहली बार नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी( एनडीपीपी) के नेता नेफियू रियो आज कोहिमा लोकल ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल पी बी आचार्य, रियो तथा 11 मंत्रियों को मैदान के मुख्य मंच से पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

अभी तक राज्य में शपथ- ग्रहण समारोह इतने बड़े स्तर पर आयोजित नहीं होता था और राज भवन के दरबार हॉल में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई जाती थी। यह पहला मौका रहा जब नागालैंड में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने इस तरह से सार्वजनिक रूप से शपथ ग्रहण किया। 

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी भाजपा के साथ मिलकर इस पूर्वोत्तर राज्य की सत्ता संभालने जा रही है। बता दें कि एनडीपीपी के पास 18 विधायक हैं और बीजेपी के 12 विधायक उनकों समर्थन देगें।

एनडीपीपी- भाजपा के गठबंधन के पास 30 सीटें हैं और उन्हें एनपीपी के दो विधायकों तथा एक जदयू और एक निर्दलीय का समर्थन हासिल है। 16 मार्च को रियो को अपना बहुमत साबित करने होगा।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे।

Source : News Nation Bureau

Oath Ceremony nagaland cm
Advertisment
Advertisment
Advertisment