नेपाल के मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में एक संकल्प प्रस्ताव दायर कर सरकार से चीन द्वारा अतिक्रमित और कब्जा की गई नेपाली भूमि को वापस करने और अतिक्रमित भूमि की स्थिति के बारे में संसद को सूचित करने के लिए कहा है. नेपाली कांग्रेस के सांसद देवेंद्र राज कंडेल, सत्यनारायण शर्मा खनाल और संजय कुमार गौतम ने बुधवार को प्रतिनिधि सभा सचिवालय में संयुक्त रूप से प्रस्ताव दर्ता किया.
यह भी पढ़ें- कोविड-19: यात्रियों ने हवाई अड्डे पर शारीरिक दूरी नहीं रखी, तो बज उठेगा अलार्म
प्रस्ताव में कहा गया है कि नेपाल के कई भूभाग पर चीन द्वारा अतिक्रमण किया गया है, हमने राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस क्षेत्र को वापस लाने और वहां की स्थिति और वास्तविक अतिक्रमित प्रदेशों और गांवों के बारे में सदन को सूचित करने के लिए इस संकल्प को दर्ज किया है.
गोरखा, सोलुखुम्बु, दारचुला, दोलखा, हुमला सहित कई अन्य जिलों में चीन द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इसी तरह, नेपाल और चीन को अलग करने वाले स्तंभ को भी लापता बताया गया है. साथ ही गोरखा जिले के रूई गांव को तो चीन ने तिब्बत में ही मिला लिया है.
Source : News Nation Bureau