दो दिनों के नेपाल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने वहां के बैंकों में जमा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने की सुविधा देने की मांग की है।
गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था जिसके बाद से इन नोटों का प्रचलन बंद कर दिया गया था।
नेपाल में बड़े पैमाने पर लोग लेन-देन के लिए भारतीय मुद्रा का इस्तेमाल करते हैं। नेपाल के राष्ट्रीय बैंक नेपाल राष्ट्रीय बैंक के अनुसार लगभग 3.36 करोड़ भारतीय रुपये इस वक्त नेपाल की बैंकिंग प्रणाली में है।
और पढ़ें: जस्टिस के एम जोसेफ के नाम पर कॉलेजियम सहमत, दोबारा भेजेंगे नाम
इसी को लेकर द्विपक्षीय वार्ता के दौरान नेपाल के पीएम ओली ने पीएम मोदी से पुराने नोटों को बदलने के लिए जल्द से जल्द सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
और पढ़ें: पुलवामा में पत्थरबाजों की मदद से भाग निकले आतंकी, एक जवान की मौत
Source : News Nation Bureau