Advertisment

नेपाली पीएम ओली का 'अयोध्या कांड', दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस

नेपाली पीएम ओली का 'अयोध्या कांड' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक नया विवाद खड़ा करते हुए सोमवार को दावा किया कि वास्तविक अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं. उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म दक्षिणी नेपाल के थोरी में हुआ था. हालांकि, इसके बाद नेपाली विदेश मंत्रालय ने सफाई दी है कि PM ओली की टिप्पणी किसी राजनीतिक विषय से जुड़ी नहीं है. नेपाली पीएम ओली का 'अयोध्या कांड' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

  • चाइना से भारत के कम्युनिस्टों का कोई मतलब नहीं हैः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • क्या भगवान राम का अस्तित्व भारत के अंदर तक ही रहेगा, क्या पशुपति नाथ का अस्तित्व भारत तक ही सीमित हैः  विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • कबीर ने कहा था कि वो मगहर में जाकर प्राण त्यागेंगे तो इसमें क्या गलत हैः  विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • राम की मर्यादा को ओली ने कोई ठेंस नहीं पहुंचाई है उन्होंने उनकी मर्यादा रखी हैः  विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • राम ने मित्रता के लिए समूची कायनात को एक तरफ रख दिया थाः स्वामी दीपांकर, धर्म गुरु
  • विवेक भाई ने एक बड़ी ही रोचक बात की है कि रोटी और बेटी के रिश्ते को क्यों भुला दियाः स्वामी दीपांकर, धर्म गुरु
  • हम राम रहीम दोनों से दूर हैं हम विज्ञान को मानते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • कबीर बड़े कि काशी उन्होंने मृत्यु के समय मगहर का रुख क्यों कियाः विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • चीनी चाचा का चक्कर न तो भारत के लिए हितकर है, न ये नेपाल के लिए भी हितकर नहीं है ये पूरी दुनिया में कोरोना का प्रसार करने में आगे हैंः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • विवेक जी इस देश को तोड़ने के लिए क्या-क्या किया है ये पूरी दुनिया को पता हैः आचार्य विक्रमादित्य
  • भारतीय संविधान भी राम के अस्तित्व को मानता है, भारत के संविधान में रामराज का जिक्र हैः आचार्य विक्रमादित्य
  • इससे बड़ा दुर्भाग्य तो कुछ और नहीं हो सकता है कि देश के प्रधानमंत्री ऐसी बातें करेंः धर्मवीर आचार्य, दर्शक दिल्ली
  • आप किसी गांव या स्थान का नाम अयोध्या रख देंगे तो वो अयोध्या नहीं बन जाएगीः धर्मवीर आचार्य, दर्शक दिल्ली
  • ये तथ्यविहीन शब्द और वाक्य आप कहां से लेकर आए हैं जो आज पूरी दुनिया में आपको हंसी का पात्र बना रही हैः धर्मवीर आचार्य, दर्शक दिल्ली
  • जब भारत और नेपाल में भगवान राम को लेकर बहस छिड़ी है सबसे पहले तो मैं बता दूं कि ओली जी ने भगवान राम के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोलाः रानी शर्मा तिवारी
  • जो प्रधानमंत्री है वो एक इंसान भी है वो जो बोले हैं वो राजनीतिक नहीं धार्मिक बात हैः रानी शर्मा तिवारी
  • मैं इतना जानती हूं कि पीएम ओली ने राम सीता या कृष्ण को गाली नहीं दी हैः रानी शर्मा तिवारी
  • मैं आपकी बात से सहमत हूं कि पद की एक गरिमा होती है आपको उसके अनुसार सोच समझकर बोलना चाहिएः आचार्य दीपांकर जी
  • ये चीन के इशारे पर ये बेतुकी बातें कर रहे हैं नेपाल में इनकी कुर्सी खतरे में तभी वो ऐसी बात कर रहे हैंः सत्येंद्र सिंंह, दर्शक
  • नेपाल में सरयू कहां से ले आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री ओलीः सत्येंद्र सिंंह, दर्शक
  • चीन के अंदर एक धर्म पनपा जिसका नाम कन्फ्यूसियस धर्म वो धर्म रिजिड था लेकिन एक धर्म वहां पहुंचा और अब वही धर्म वहां फॉलो किया जा रहा हैः सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषण
  • जो आज अयोध्या है वही जगह तमाम जातक कथाओं में साकेत के नाम से जानी जाती है और साकेत में सरयू नदी का भी जिक्र हैः सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषण
  • मुझे लगता है कि इस तरह का वक्तव्य जब किसी प्रधानमंत्री जैसे बड़े पद की ओर से आता है तो यह आस्था पर चोट का काम करता हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • ये कम्युनिस्टों की चाल है ये पहले बयान देते हैं फिर लोगों को कन्फ्यूज करते हैंः अर्चना भारतवंशी, वाराणसी
  • ओली चीनी एजेंट हैं और भारत और हिन्दूओं के खिलाफ जहर उगलते रहते हैंः अर्चना भारतवंशी, वाराणसी
  • अगर नेपाल के हिन्दू ओली जैसे लोगों को पीएम की कुर्सी देंगे तो उनका हाल भी पाकिस्तान के जैसा हो जाएगा वो सबकुछ चीन के पास गिरवी रखकर चला जाएगाः अर्चना भारतवंशी, वाराणसी
  • जब त्रेता युग में वो जन्मे थे तो कहीं नेपाल का अस्तित्व नहीं था इसके लिए नेपाल के पीएम से तथ्य लिया जाएः रानी शर्मा तिवारी
  • आपके रिश्ते आपके पड़ोसी देशों के साथ क्यों खराब हुएः सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषण
  • अगर पड़ोसियों से रिश्ते अच्छे भी हो जाएं तो काठमांडू कोहिमा थोड़े ही बन जाएगाः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता बीजेपी
  • अगर अयोध्या यूपी से हट गई तो और राम का कॉपीराइट हट गया तो एक बड़े राज्य से सत्ता चली जाएगीः विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • भारत ने विश्व को क्या नहीं दिया है आज इस देश ने कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए आयुर्वेद जैसा उपचार दियाः आचार्य विक्रमादित्य, धर्मगुरु
  • इस देश से विवेक श्रीवास्तव तुम गद्दारी कर रहे हो तुम्हारे जैसे लोगों को गोली मार देनी चाहिएः आचार्य विक्रमादित्य, धर्मगुरु

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia Ayodhya kaand Nepal PM KP Oli Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment