प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूले जाने के बारे में कभी बात नहीं की: केन्द्र सरकार

केन्द्र ने कहा है कि सरकार ने प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूले जाने के बारे में कभी भी बात नहीं की क्योंकि 85 प्रतिशत यात्रा लागत रेलवे और 15 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Indian Railway

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

Advertisment

केन्द्र ने सोमवार को कहा कि सरकार ने प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूले जाने के बारे में कभी भी बात नहीं की क्योंकि 85 प्रतिशत यात्रा लागत रेलवे और 15 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है. कोविड-19 से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए रेलवे द्वारा कथित रूप से किराया लेने को लेकर हुए विवाद के बीच केन्द्र का यह बयान आया है.

सरकार ने कहा कि फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों को ले जाने की प्रक्रिया ‘‘एक या दो राज्यों को छोड़कर’’ राज्यों द्वारा समन्वित की जा रही है. जब यह पूछा गया कि प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाये जाने के लिए उनसे कोई किराया लिया जा रहा है तो स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां तक प्रवासी श्रमिकों का सवाल है, दिशानिर्देशों में स्पष्ट है कि संक्रामक रोग प्रबंधन के तहत, कोई भी जहां है, वहां रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' नाम से नया टैक्स लगाया

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘विशेष मामलों में राज्यों से आये अनुरोध के आधार पर विशेष रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति दी गई है. चाहे वह भारत सरकार हो या रेलवे, हमने श्रमिकों से शुल्क लेने की बात नहीं की है. रेलवे द्वारा 85 प्रतिशत परिवहन लागत वहन की जा रही है जबकि 15 प्रतिशत लागत राज्य द्वारा वहन की जा रही है.’’ अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,074 मरीज स्वस्थ हुए है.

उन्होंने बताया कि कोरोनो वायरस के मरीजों की स्वस्थ होने की दर 27.52 प्रतिशत है और अब तक 11,706 मरीज स्वस्थ हुए है. अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 1,074 मरीज ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 1,389 हो गई है जबकि इसके 2,573 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 42,836 हो गई है जबकि अभी 29,685 मरीजों का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें- रघुराम राजन के बाद अब राहुल गांधी अभिजीत बनर्जी से मंगलवार को करेंगे संवाद, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हालांकि राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ‘पीटीआई-भाषा’ की गणना के अनुसार सोमवार को मामलों की कुल संख्या 43,658 है और मृतकों की संख्या 1,413 है. उन्होंने कहा कि जांच किट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘रविवार को 57,474 नमूनों की जांच की गई थी. हम जरूरत के अनुसार जांच की अपनी क्षमता को बढ़ा रहे हैं.’’ नागरिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, उद्योगों तथा अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम कर रहे अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘हमनें कलेक्टरों के साथ काम किया और 112 जिलों में केवल 610 मामले सामने आये जिसमें से दो प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण के थे.’’ उन्होंने कहा कि इन 112 जिलों में भारत की 22 प्रतिशत आबादी रहती हैं.

Source : Bhasha

Indian Railway central government corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment