केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में अलग हाई कोर्ट के गठन का आदेश बुधवार को जारी किया जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग ने हस्ताक्षर कर दिया है. अमरावती में गठित आंध्र प्रदेश के नए हाई कोर्ट में 1 जनवरी 2019 से कामकाज शुरू हो जाएगा. आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट देश का 25वां हाई कोर्ट होगा.
तेलंगाना के गठन के बाद दोनों राज्यों का हाई कोर्ट हैदराबाद से संचालित हो रहा था. कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तराखंड हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे. चीफ जस्टिस के अलावा कोर्ट में 15 अन्य जज भी होंगे.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के अलग हाई कोर्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर हरी झंडी दी थी.
Source : News Nation Bureau