Advertisment

भारत को घेरने के लिए चीन ने पाक में बनाया सैन्य बेस!

दक्षिण-पूर्वी एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए चीन लगातार कोशिशें कर रहा है. कुछ वक्त पहले पाकिस्तान के ग्वादर में चीन के नेवल बेस के बारे में खबर आई. इस बेस के तैयार होने पर हिंद महासागर में भी चीन की पकड़ काफी मजबूत हो जाएगी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
China Dejected

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिण-पूर्वी एशिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए चीन लगातार कोशिशें कर रहा है. कुछ वक्त पहले पाकिस्तान के ग्वादर में चीन के नेवल बेस के बारे में खबर आई. इस बेस के तैयार होने पर हिंद महासागर में भी चीन की पकड़ काफी मजबूत हो जाएगी. माना जा रहा है कि चीन जानबूझकर भारत के पड़ोसियों से सैन्य और आर्थिक रिश्ते मजबूत कर रहा है.

पाकिस्तान में हाल ही में एक हाई सिक्योरिटी कंपाउंड तैयार हुआ है. माना जा रहा है कि ये चीन का बंदरगाह और नेवी बेस है. यूरेशियन टाइम्स में आई रिपोर्ट के मुताबिक चीन हिंद महासागर में खुद को मजबूत करने और भारत को कमजोर करने के लिए कर रहा है. पाकिस्तान के बलोचिस्तान में ग्वादर इलाके में इस कंपाउंड की सैटेलाइट इमेज देखी गई है. चाइना कम्युनिकेशन्स कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसे तैयार किया है. इसकी सुरक्षा काफी कड़ी है. सैटेलाइट इमेज आने के बाद से इस पर पूरी दुनिया और खासकर भारत की चिंता बढ़ गई है.

क्यों मिला संदेह को बढ़ावा

कंपाउंड को जिस कंपनी ने बनाया है उसका काफी बड़ा हिस्सा सरकारी है. ये कंपनी सरकारी निर्माण से जुड़े काम करती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कंपाउंड चीन का नेवी बेस हो सकता है. फोर्ब्स में आई रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले चीन के पाकिस्तान में नेवी पोर्ट बनाने की बात साल 2018 में आई थी. हालांकि चीन ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की. लेकिन जिस हिसाब से कंपाउड की सरक्षा है वह किसी व्यापारिक इमारत की नहीं हो सकती.

Source : News Nation Bureau

pakistan latest-news-hindi India China News
Advertisment
Advertisment
Advertisment