कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र में राहत तो दिल्ली में स्थिति और भयावाह

महाराष्ट्र के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. राज्य में सोमवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों के मामले कुछ कम हुए हैं. हालांकि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 43 लाख से अधिक हो चुकी है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
corona test

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

महाराष्ट्र के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. राज्य में सोमवार को पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोनावायरस से होने वाली मौतों के मामले कुछ कम हुए हैं. हालांकि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 43 लाख से अधिक हो चुकी है और यहां संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी 65,000 से पार हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य में जहां रविवार को सबसे अधिक 832 मौत हुई थी, वहीं सोमवार को इस आंकड़े में कमी देखी गई और प्रदेश में 524 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में अब तक 65,284 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं, जो कि देश में सबसे अधिक संख्या है.

यहां सोमवार को पिछले एक पखवाड़े के दौरान सामने आने वाले नए कोरोना मामलों में भी गिरावट देखी गई है और सोमवार को यहां 50,000 से कम मामले दर्ज किए गए. राज्य में 18 अप्रैल को रिकॉर्ड 68,631 कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को 48,700 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43,43,727 हो चुकी है. मुंबई में भी हालात पिछले कुछ समय के मुकाबले सोमवार को कुछ सुधरे हुए दिखाई दिए. रविवार को जहां 5,498 कोरोना मामले सामने आए थे, वहीं सोमवार को 3,840 मामले दर्ज किए गए. संक्रमणों में गिरावट के साथ मुंबई की स्थिति में सुधार जरूर देखा गया है, मगर यहां अभी तक सामने आए मामलों की संख्या 631,484 तक पहुंच चुकी है.

मुंबई की एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 71 दर्ज की गई, जिसके बाद देश की वाणिज्यिक राजधानी में कुल मौतों की संख्या 12,861 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 698,354 से घटकर 674,770 रह गई है. यहां सोमवार को 71,736 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गए, जिसके बाद यहां अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 36,01,796 हो गई है. यहां रिकवरी दर रविवार को 82.19 प्रतिशत से बढ़कर 82.92 प्रतिशत हो गई है.

दिल्ली में दिल दहला देने वाले आंकड़ें 
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में हालात और भी भयावाह हो गए हैं पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई, जो कि अब तक सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटों में 20,201 नए मामले सामने आए, लेकिन पॉजिटिविटी रेट फिर भी 35% से ऊपर आज अप्रैल महीने के सबसे कम टेस्ट रिपोर्ट हुए, इसलिए संक्रमण के मामले कम जरूर हैं लेकिन पॉजिटिव रेट ज्यादा है.


रिकवरी रेट- 89.79%

एक्टिव मरीज़- 8.81%

डेथ रेट- 1.40%

पॉजिटिविटी रेट- 35.02%


पिछले 24 घंटे में नए मामले- 20,201
अब तक कुल मामले- 10,47,916

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 22,055
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 9,40,930

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 380
अब तक हुई कुल मौत- 14,628

एक्टिव मामले- 92,358

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 57,690
अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,68,39,549

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों मेें गिरावट
  • दिल्ली में कोरोना के दिल दहला देने वाले आंकड़े 
  • दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 380 लोगों की मौत
maharashtra Delhi Corona Cases Lock down in Maharashtra COVID-19 cases in Maharashtra Maharashtra Corona Curfew Delhi Lockdwon
Advertisment
Advertisment
Advertisment