लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है. नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में आज शनिवार को एनडीए (NDA) संसदीय दल की बैठक होगी. जिसमें सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल होंगे.
आज शाम 5 बजे सेंट्रल हॉल में एनडीए (NDA) की बैठक बुलाई गई है, जिसमें शिवसेना (Shiv Sena), एलजेपी, जेडीयू (JDU) समेत चुने गए एनडीए नेता मौजूद होंगे. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही है कि सरकार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नए चेहरों को स्थान दिया जा सकता है. हालांकि नरेन्द्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके मंत्रिमंडल में 50 फीसदी चेहरे नए होंगे.
यह भी पढ़ें: PM मोदी की जीत पर पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने जताई चिंता, जाने क्या कहा
वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष स्वाथ्य संबंधी समस्याएं हैं. ऐसे में उनके नयी सरकार में शामिल होने को लेकर शंकाएं हैं. ऐसी उम्मीद है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण नयी सरकार में मुख्य भूमिका में रह सकती हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना से नए चेहरों को स्थान दिया जा सकता है. उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिकस्त देने वालीं स्मृति ईरानी को अच्छा मंत्रालय मिल सकता है. वर्तमान में भी उनके पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा है.
यह भी पढ़ें: हर महीने निश्चित आय की गारंटी, जानें पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) की Detail
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले इतिहास रच दिया है. पार्टी ने अकेले अपने दम पर 303 सीट लाए हैं जो बहुमत से कहीं ज्यादा है. इसके बावजूद बीजेपी ने एनडीए के घटक दलों को साथ लेकर चलने की बात कही है. वहीं इस बार के चुनाव में यूपीए को 82 और महागठबंधन को महज 15 सीट हासिल हो पाई है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है
- नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है
- जानें मोदी कैबिनेट के नए चेहरे