वर्तमान में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरियंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है, कई देशों में महामारी की स्थिति बहुत गंभीर है। महामारी को कैसे हराया जाए? चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 जनवरी को वर्ष 2022 विश्व आर्थिक मंच के वीडियो सम्मेलन में कहा कि वैश्विक संकट की लहरों में विभिन्न देश 190 से अधिक छोटी नावों पर सवार होने के बजाए मानव साझा नियति समुदाय के एक बड़े जहाज पर सवार हैं। उन्होंने कहा कि विश्वास को मजबूत करना और एक दूसरे की मदद करना ही महामारी को हराने का एकमात्र सही तरीका है। एक दूसरे के काम में बाधा डालने और जिम्मेदारी से अकारण बचने से सिर्फ व्यापक स्थिति को नुकसान होगा। उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने, खास तौर पर टीके का अच्छी तरह से उपयोग करने की अपील की।
अभी तक चीन ने 120 से अधिक देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को वैक्सीन की 2 अरब खुराकें प्रदान की हैं। वर्ष 2022 के विश्व आर्थिक मंच के वीडियो सम्मेलन में शी चिनफिंग ने गंभीरता से यह वचन दिया कि चीन अफ्ऱीकी देशों को वैक्सीन की और 1 अरब खुराकें प्रदान करेगा। उनमें 60 करोड़ खुराकें नि:शुल्क सहायता हैं। साथ ही चीन आसियान देशों को वैक्सीन की 15 करोड़ खुराकें नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS