बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष को देवउठनी एकादशी सिद्धि योग और रवि योग में मनाई जाएगी. इसके साथ ही शादी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन के बीच देशभर में हजारों जोड़े सात फेरे लेंगे. नवंबर महीने में 26 और 30 नवंबर को शादी के योग है, जबकि अगले महीने दिसंबर में 1,2 ,6 ,7 ,8, 9 और 11 तारीख पर शादी के योग बन रहे है.
यह भी पढ़ें : लालू जेल से चला रहे जंगलराज... सियासी पारा चढ़ा, JDU-RJD आमने-सामने
15 दिसंबर से धनु की संक्रांति सूर्य के धनु राशि में गोचर के साथ मलमास प्रारंभ हो जाएगा, जिसका प्रभाव 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. इसके चलते 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 की अवधि तक मलमास होने की वजह से शादियां नहीं होंगी. इसके बाद 15 जनवरी 2021 से गुरु अस्त हो जाएंगे, जो 13 फरवरी 2021 को उदित होंगे. इस काल में भी शादियां नहीं होगी. 14 फरवरी 2021 से शुक्र तारा अस्त रहेगा जो 18 अप्रैल 2021 को उदित होगा.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन, हुए थे कोरोना संक्रमित
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों शादी समारोह या किसी भी सार्वजनिक आयोजन में एक समय में 100 से अधिक लोगों को नहीं बुलाया जा सकेगा. ऐसे में शादी की तैयारियों में जुटे आम लोगों की उलझन बढ़ गई है. इधर दिल्ली में भी शादी को लेकर सरकार के नियम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस नियम के लागू होने से पहले जिन लोगों ने शादी समारोह के लिए मैरिज हॉल बुक कराए हैं, उन्हें 50-50 लोगों को अलग-अलग समय पर शामिल होने के लिए बता रहे हैं.
Source : News Nation Bureau