दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटों में होगा पूरा, 3 साल में तैयार होगा नया एक्सप्रेस वे: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार गुरुग्राम से मुंबई तक एक नए एक्सप्रेस वे का निर्माण करने जा रही है। इस योजना की कुल लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये होगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटों में होगा पूरा, 3 साल में तैयार होगा नया एक्सप्रेस वे: नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार गुरुग्राम से मुंबई तक एक नए एक्सप्रेस वे का निर्माण करने जा रही है। इस योजना की कुल लागत करीब 60,000 करोड़ रुपये होगी।

इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली और मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस योजना की शुरुआत इस साल दिसंबर में हो जाएगी और तीन सालों में पूरी कर ली जाएगी।

इससे दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी 1450 किलोमीटर से घटकर 1250 किलोमीटर हो जाएगी। अभी दिल्ली और मुंबई के बीच के सफर में एनएच-8 के रास्ते 24 घंटे लगते हैं।

नितिन गडकरी ने कहा, 'इस एक्सप्रेस वे से राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाकों में विकास की गतिविधियों को तेज करने में मदद मिलेगा। हम पुराने राजमार्गों को बढ़ाने के बदले नए राजमार्गों के निर्माण पर जोर दे रहे हैं, ताकि विकास के विकेन्द्रीकरण में मदद मिले।'

गडकरी ने कहा कि इस परियोजना के लिए एक साथ 40 जगहों पर काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की शुरुआत गुरुग्राम के राजीव चौक से शुरू होगी।

यह एक्सप्रेस वे हरियाणा के मेवात और गुजरात के दाहोद जैसे अति पिछड़े जिलों से भी गुजरेगी। इस एक्सप्रेस वे का पूरा रूट दिल्ली-गुरुग्राम-मेवात-कोटा-रतलाम-गोधरा-वडोदरा-सूरत-दहिसर-मुंबई होगा।

और पढ़ें: ATM के बाहर फिर लगी लंबी लाइन, नोटबंदी जैसे हालात

Source : News Nation Bureau

delhi gujarat mumbai Nitin Gadkari expressway Delhi-Mumbai Expressway gurugram mumbai expressway
Advertisment
Advertisment
Advertisment