बजट 2017: अरुण जेटली ने कहा, 'टैक्स चोरी और बैंकों से लोन लेकर भागने वालों के लिए जल्द नया कानून'

विजय माल्या पर करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। कानूनी शिकंजा कसने के बाद वह पिछले साल फरवरी में देश छोड़ कर भाग गए थे और फिलहाल लंदन से अपना केस लड़ रहे हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बजट 2017: अरुण जेटली ने कहा, 'टैक्स चोरी और बैंकों से लोन लेकर भागने वालों के लिए जल्द नया कानून'
Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को अपने बजट भाषण के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देश से भागने वालों की संपत्ति जब्त के लिए नया कानून या मौजूदा कानून में अहम बदलाव कर सकती है। ऐसा होता है तो यह विजय माल्या और दूसरे लोन ऑफेंडर्स और टैक्स चोरी करने वालों के लिए मुश्किल का सबब हो सकता है।

अपने बजट भाषण में जेटली ने माल्या या किसी और का नाम लिए बगैर कहा कि सरकार मौजूदा कानून को लेकर विचार कर रही है और संभव होगा तो इसे बदला या इसकी जगह दूसरा बड़ा कानून लाया जाएगा। जेटली ने कहा, 'हाल में देखा गया है कि कुछ लोग बैंक से लोन लेने के बाग देश छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं।'

यह भी पढ़ें: जेटली की पोटली: 3 लाख तक की आमदनी पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, जानें बजट 2017-18 की मुख्य बातें

बता दें कि माल्या पर करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन बकाया है। कानूनी शिकंजा कसने के बाद वह पिछले साल फरवरी में देश छोड़ कर भाग गए थे और फिलहाल लंदन से अपना केस लड़ रहे हैं। कांग्रेस लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर यह आरोप लगाती रही है कि उन्होंने माल्या को देश से भागने में मदद की।

यह भी पढ़ें: नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया जाना मोदी सरकार का सबसे बड़ा सुधार: अरुण जेटली

दूसरी ओर बीजेपी आरोप लगाती रही है कि माल्या को जो लोन मिले और यूपीए सरकार के दौरान मिले और जिन्होंने इसमें माल्या की मदद की उनका संबंध मनमोहन सिंह और पी चिदंबरम से रहा था।

Source : News Nation Bureau

Budget 2017 vijya mallya union budget 2017-18
Advertisment
Advertisment
Advertisment