New Parliament Building: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने लोगों से #MyParliamentMyPride लिखकर वीडियो शेयर करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ''नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की झलक पेश करता है.'' मेरा एक विशेष अनुरोध है कि इस वीडियो को अपने स्वयं के वॉयस-ओवर के साथ शेयर करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है. मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा. उन्होंने कहा कि #MyParliamentMyPride का इस्तेमाल करना न भूलें.
संसद भवन के उद्घाटन पर घमासान
बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन पर घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दलों के नेता नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं करें, बल्कि राष्ट्रपति करें. वहीं, बीजेपी प्रधानमंत्री पीएम मोदी से उद्घाटन कराने पर अडिग है. 20 से अधिक दलों ने पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन करने के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इन विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन करने का बहिष्कार किया है. हालांकि, 23 विपक्षी दलों ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है.
नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी की अपील- #MyParliamentMyPride लिखकर वीडियो शेयर करें यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau