8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद सरकार ने 500 और 2000 रु के नए नोट को चलन में लाने का ऐलान किया था। 500 और 1000 रु के पुराने नोट के बंद होने के बाद 500 और 2000 रु के नए नोट बाजार में भी आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद 500 बैंक ब्रांचों का स्टिंग ऑपरेशन!
नए नोट को लेकर आरएसएस के बड़े चिंतक एस गुरुमूर्ति ने ये दावा किया है कि आने वाले 5 सालों में ये 2000 रु के नए नोट भी चलन से बाहर हो जाएंगे।
ये दावा उन्होंने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है। गौरतलब है कि एस गूरुमूर्ति आरएसएस विचारक होने के साथ ही एक सीए भी हैं।
एस गुरुमूर्ति ने दावा किया है कि सरकार अभी नोटबंदी के बाद होने वाले नकदी की कमी को ध्यान में रखकर 2000 रुपये के नए नोट को चलन में लेकर आई है। नकदी की समस्या खत्म होने के साथ ही सरकार चरणबद्ध तरीके से नए नोट को चलन से बाहर कर देगी।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नए नोट छापने में ली जा ही सेना की मदद
गुरुमूर्ति ने चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा सरकार छोटे मूल्य और उच्च मूल्य वर्ग के नोटों को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले पांच सालों में किया जाएगा।
एस गुरुमूर्ति ने नोटबंदी से सरकार को निपटने के लिए कई अहम सुझाव भी दिए थे, जिन्हें सरकार ने गंभीरता से लिया था। गुरुमूर्ति के दावे के मुताबिक देश में सबसे बड़ी करेंगी 500 रु की होगी। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में 250 और 100 रु का नया नोट ला सकती है।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी की मुरीद हुई ब्रिटेन की मंत्री
Source : News Nation Bureau