Advertisment

कावेरी मामले में 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच करेगी सुनवाई

दोनों राज्यों के बीच पानी साझा करने से जुड़े एक पुराने विवाद की सुनवाई को लेकर उच्चतम न्यायालय ने तीन न्यायाधीशों की एक नयी बेंच बनायी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कावेरी मामले में 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच करेगी सुनवाई

File photo

Advertisment

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी विवाद को सुलझाने के लिए तीन न्यायाधीशों की एक नयी पीठ का गठन किया है।

दरअसल दोनों राज्यों के बीच पानी साझा करने से जुड़े एक पुराने विवाद की सुनवायी को लेकर उच्चतम न्यायालय ने तीन न्यायाधीशों की एक नयी पीठ बनायी है।

इस नई पीठ में न्यायमूर्ति दीपक मिश्र, न्यायमूर्ति अमिताभ राय और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर को शामिल किया गया है। बताया गया है कि ये पीठ कावेरी जल विवाद से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर 18 अक्तूबर को सुनवायी करेगी।

कावेरी नदी पानी का विवाद काफी पुराना है। इस मामले में पहले भी दोनों राज्यों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गयी थी। कुछ दिनो पहले ही तमिलनाडु में इस विवाद को लेकर काफी प्रदर्शन हो चुका है। तमिलनाडु में इस विवाद को लेकर काफी प्रदर्शन हो चुका है। प्रदर्शनकारीयों ने पानी के लिए शहर में आग लगा दी थी।

गौरतलब है कि 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने नया आदेश जारी किया था जिसके बाद दोनो राज्यों में काफी विवाद बढ़ा।

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Cauvery dispute
Advertisment
Advertisment