मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना (News Anchor Rohit Sardana) का आज दोपहर हार्ट अटैक से निधन हो गया. रोहित सरदाना के निधन (Rohit Sardana Passes Away) से पत्रकारिता के जगत को काफी छति पहुंची है. रोहित के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद (President Kovind) और पीएम मोदी (PM Modi) सहित तमाम राजनेताओं ने शोक जताया है. रोहित सरदाना कोरोना (Rohit Sardana Corona Positive) से संक्रमित थे. उन्हें आज दोपहर में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. रोहित के निधन पर तमाम राजनेताओं ने शोक जताया है.
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने मिशन ऑक्सीजन के लिए इतने करोड़ रुपये किए दान
राष्ट्रपति कोविंद ने शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'लोकप्रिय न्यूज ऐंकर तथा वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनका असामयिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. श्री सरदाना के परिवारजनों व प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएं.'
वहीं पीएम मोदी ने लिखा कि 'रोहित सरदाना ने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया. ऊर्जा से भरपूर, भारत की प्रगति और एक दयालु आत्मा के बारे में भावुक, रोहित कई लोगों द्वारा याद किया जाएगा. उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति..'
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र, दिल्ली समेत इन 10 राज्यों में कोरोना से ज्यादा लोगों की गई जान : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि 'रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानने के लिए दर्द हुआ. उनके रूप में राष्ट्र ने एक बहादुर पत्रकार खो दिया है जो हमेशा निष्पक्ष और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए खड़ा था. भगवान उनके परिवार को इस दुखद नुकसान को सहन करने की शक्ति दे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'
रोहित पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता कर रहे थे. वे हिंदी के सबसे तेजतर्रार एंकरों में गिने जाते थे. आजतक के प्राइम टाइम शो, दंगल के एंकर के तौर पर रोहित ने टीवी एंकरिंग में वो मुकाम हासिल किया जो बहुत कम लोगों को हासिल हुआ है. इससे पहले वो जी न्यूज में एक पापुलर शो के एंकर भी रहे थे. पत्रकारिता के जगत में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें बेस्ट एंकर के NT Award और ENBA Award के साथ-साथ हिंदी पत्रकारिता का प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार भी मिल चुका है.
HIGHLIGHTS
- डेढ़ दशक से पत्रकारिता कर रहे थे रोहित
- हार्ट अटैक से आज (शुक्रवार को) निधन हो गया
- रोहित के निधन से पत्रकारिता को तगड़ा झटका