दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (News co-founder Mohammad Zubair) को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद जुबैर पार्टनर प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर ऑल्ट न्यूज नाम से एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं जुबैर पर कथित फैक्ट चेकिंग के नाम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगता रहा है. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने मौ. जुबैर को सेक्शन 153 ए (यानी दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगा करने) और 295 ए (यानी किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करने ) के तहत गिरफ्तार किया है.
यह भी जानिए - Alia Bhatt अपने काम के आगे आड़े नहीं आने देंगी अपनी ममता
जुबैर पर सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने का आरोप है दिल्ली पुलिस के IFSO यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि मौ. जुबैर के खिलाफ 27 जून को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी इस शिकायत में जुबैर के एक ट्वीट के बारे में पुलिस के जानकारी दी गई थी इस सिलसिले मे केस दर्ज कर मौ. जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था पुलिस के मुताबिक पुख्ता सबूतों के आधार पर जुबैर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड की मांग करेगी.