आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरा दम-ख़म लगा रही है. केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार को मात देने के लिए विपक्ष गठजोड़ कर रहा है. इस चुनाव पर पूरे देश की जनता की नजर टिकी हुई है. लोकसभा चुनाव देश की दिशा के साथ-साथ भारतीय राजनीती का भविष्य तय करेगा. इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचंड बहुमत के साथ अपना परचम लहराया था. 1984 में कांग्रेस के बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी अपने दम पर पहली ऐसी पार्टी बनी, जिसने अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें जीती थी. 2014 में 543 सीटों में से एनडीए को 336 सीटें मिली थी। बीजेपी ने अकेले 282 सीटें जीती थीं. वहीं सिर्फ 44 सीटें कांग्रेस के खाते में आई थी. 2014 के चुनाव में यूपीए ने कुल 60 सीटें जीती थीं। शिवसेना ने 18 सीटें और एनसीपी के खाते में 6 सीटें आईं थी. देश के सबसे तेज़ और भरोसेमंद चैनल न्यूज नेशन ने ओपिनियन पोल में देश का मूड जानने के लिए जनता के बीच पूछा. ग्राउंड पर पहुंची न्यूज नेशन की टीम ने अलग-अलग मुद्दे उठाकर जनता की राय जानी.
Source : News Nation Bureau