उत्तराखंड में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी राज्य को बने सिर्फ 21 साल ही हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में इसने कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं. हाल में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. राज्य की कमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में हैं. 46 साल के पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. न्यूज स्टेट का मेगा कॉन्क्लेव में हुआ. इस मेगा कॉन्क्लेव- 21 का उत्तराखंड में नेताओं ने बड़े बेबाकी से जनता के सवालों को जवाब दिया.
-
Sep 24, 2021 20:10 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है. हरीश रावत का बयान सैनिकों का अपमान है. उत्तराखंड गंगा-यमुना का प्रदेश है.
-
Sep 24, 2021 20:08 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड लोग पूरी दुनिया में फैले हैं. ये लोग दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. पलायन कर रहे लोगों को रोकने का काम किया जा रहा है. उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. बैंकों से कहा गया है कि कैंप में ही आकर युवाओं को ऋण दें.
-
Sep 24, 2021 20:06 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रात में चाहे जितने बजे सोऊं, लेकिन मैं 7 बजे तक उठ जाता हूं. ये अनुशासन मुझे अपने पिता से मिली है. मैंने बचपन के दिनों में सिनेमा हॉल में खूब पिक्चरें देखी हैं. अधिकारियों की जिम्मेदारी-जवाबदेही तय की गई है.
-
Sep 24, 2021 20:04 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे किताबें खरीदने और पढ़ने का शौक है. हमने बहुत सारी किताबें खरीदी हैं. दिमाग को किताबें ही खुराक देती हैं. सरकार स्थाई है, सिर्फ चेहरे बदलते गए हैं. मैं कई बार पूरी रात तक किताबें पढ़ता रहता हूं.
-
Sep 24, 2021 20:02 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी की किसी पार्टी से कोई टक्कर नहीं है.
-
Sep 24, 2021 20:01 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नवंबर तक उत्तराखंड पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जाएगा. लोकतंत्र का अर्थ है कि सभी को साथ लेकर चलना है. सरकार वही है सिर्फ चेहरे बदले गए हैं
-
Sep 24, 2021 20:00 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नौकरशाही पर लगाम लगाने के लिए हमने नए मुख्य सचिव लाए. सचिवालय में कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. पटवारी के स्तर का काम उसी स्तर पर पूरा होना चाहिए. देहरादून का काम देहरादून में ही पूरा होना चाहिए. कार्य दिवस के दिन 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.
-
Sep 24, 2021 19:58 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के दो जिले पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गया है.
-
Sep 24, 2021 19:56 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भू-कानून भी जरूरी है. भू-कानून पर कमेटी बनाई गई है. मैं 10 जुलाई को पीएम से मुलाकात की थी. उस समय हमें अपनी क्षमता के अनुसार वैक्सीन नहीं मिल रही थी. अगस्त माह से हमें पर्याप्त वैक्सीन मिलने लगे हैं.
-
Sep 24, 2021 19:54 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के तहत सरकार मंदिरों पर कब्जा नहीं करेगी, बल्कि मंदिरों में बिजली-पानी आदि की व्यवस्थाएं की जाएंगी.
-
Sep 24, 2021 19:53 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुछ लोगों को एजेंडा चुनाव हो सकता है. देवस्थानम बोर्ड को लेकर सभी को अपना विचार रखने के लिए कहा गया है. देवस्थानम बोर्ड पर सभी प्रतिनिधि का विचार सुनने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे का निर्णय लेगी.
-
Sep 24, 2021 19:51 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बिना आवेदन परीक्षा का प्रवाधान किया है. सभी विभागों को प्रोत्साहन राशि दी गई. हमारी चार धाम यात्रा भी शुरू हो गई है. कोर्ट ने सीमित संख्या में चारधाम यात्रा के आदेश दिए हैं. अब उत्तराखंड धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है.
-
Sep 24, 2021 19:49 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्री एग्जाम निकालने के बाद सरकार युवाओं को तैयारी करने के लिए 50-50 हजार रुपये देगी. कोविड काल में आप लोगों तक मदद पहुंचाई है. नौजवानों के लिए सरकार ने काम किया है. हमने सरकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन के लिए राशि दी है. ग्राम प्रधानों को मानदेय डेढ हजार से बढ़ाकर साढ़े तीन हजार रुपये कर दिया है.
-
Sep 24, 2021 19:47 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन से जुड़े लोगों को सीधी मदद मिली है. युवाओं को परीक्षाओं में भाग लेने के लिए बिना शुल्क की परीक्षा कर रही है.
-
Sep 24, 2021 19:46 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दो सौ पांच करोड़ का पैकेज दिया है. इसका पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है.
-
Sep 24, 2021 19:45 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार को जनता आशीर्वाद जरूर देगी. सरकार लोगों की साझीदार है.
-
Sep 24, 2021 19:43 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभी हमारा सिर्फ फोकस चुनाव पर नहीं है. इस वक्त युवाओं को रोजगार और महिलाओं के लिए काम करना है.
-
Sep 24, 2021 19:42 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लोगों के सहयोगी के रूप में काम रही है. हमने एक रोड मैप बनाया है उसपर ही आगे का काम करेंगे.
-
Sep 24, 2021 19:41 IST
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सबसे पहले सभी का धन्यवाद करता हूं. 2022 चुनाव में ऐसा कोई चैलेंज नहीं लग रहा है. उत्तराखंड में कई सारी योजनाएं चल रही हैं. इन योजनाओं को पटरी में लाना हमारा काम है.
-
Sep 24, 2021 18:30 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर काम करते हैं. ये राज्य हमारा और हमारी जनता का है, वो (आम आदमी पार्टी) कौन होते हैं फ्री देना वाले.
-
Sep 24, 2021 18:28 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि 500 मीटर को बीजेपी ने 250 मीटर कर दिया. बीजेपी सरकार ने भू कानून लाकर जमीन की खरीद-फरोख्त को सरकारी तंत्र से मुक्त कर दिया. सत्ता में आते ही भू कानून को तर्कसंगत बनाएंगे.
-
Sep 24, 2021 18:24 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि 500 मीटर के बजाए 250 मीटर में घर बन सकता है, बीजेपी ने ऐसा कानून लाया है. क्या इसमें कोई गलत है. पहाड़ में उद्योग लगाने की अनुमति बीजेपी ने दी थी. बीजेपी का मकसद है कि प्रदेश में कड़े से कड़े भू कानून होगा.
-
Sep 24, 2021 18:22 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भू कानून का किसी ने मांग नहीं की थी. पहाड़ों में ऐसे ही जमीनें कम हैं. मूलनिवासी के लिए भू जरूरी है. कांग्रेस ने कहा था कि उत्तराखंड की जमीन बाहर किसान नहीं खरीद सकता है. बीजेपी ने भूमाफिया को फायदा पहुंचाने के लिए भू कानून लाया है. भू कानून में बीजेपी ने बदलाव किए हैं.
-
Sep 24, 2021 18:15 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में पैसे लेकर युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं.
-
Sep 24, 2021 18:14 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी विधायकों को खरीदने के लिए सौदेबाजी करती है. दलबदल में भी धन का प्रयोग होता है.
-
Sep 24, 2021 18:10 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारे पास कोई चुंबक नहीं है. हमारे पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसा पारस है.
-
Sep 24, 2021 18:09 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी में किसी प्रकार कोई शर्त नहीं रखी जाती है. आज कांग्रेस के विधायक इनको छोड़कर जा रहे हैं तो क्या इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. अगर कोई पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में आता है तो उनका हम स्वागत करते हैं. विधायक या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएम मोदी से प्रभावित होकर आएंगे तो हम उनका जरूर स्वागत करेंगे.
-
Sep 24, 2021 18:06 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता के साथ खड़े होने वाली हमारी सरकार है.
-
Sep 24, 2021 18:05 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में गुंजाइश रहती है.
-
Sep 24, 2021 18:04 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड बनाने के समय का एक भी पैसा सरकार के पास नहीं जाएगा. ये पैसे देवास्थानों के उत्थान में ही खर्च होगा.
-
Sep 24, 2021 18:03 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार को देवस्थानम बोर्ड बनाने की क्या जरूरत थी.
-
Sep 24, 2021 18:02 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सड़कों पर जो आंदोलन कर रहे हैं उसकी तरफ बीजेपी नहीं देख रही है. पूर्व सीएम ने कहा था कि देवस्थालय में बहुत पैसे आते हैं. आपकी नजर तीर्थों के पैसों पर है.
-
Sep 24, 2021 18:01 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र में हम जनता के लिए कानून बनाते हैं. विरोध के बाद देवस्थानम बोर्ड को होल्ड कर दिया गया है. इसके बाद एक कमेटी बनाई है. कमेटी की रिपोर्ट के बाद जो निर्णय होगा वो लेंगे.
-
Sep 24, 2021 17:59 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पहले कांग्रेस प्रीतम सिंह को संभाले.
-
Sep 24, 2021 17:59 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमने कहा कि हम उत्तराखंड में दलित सीएम देखना चाहते हैं तो बीजेपी को किसने रोका है. बीजेपी घोषणा करे कि उत्तराखंड का सीएम दलित होगा.
-
Sep 24, 2021 17:58 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आज देश का राष्ट्रपति दलित है, ये काम बीजेपी ने किया है.
-
Sep 24, 2021 17:57 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस दलितों का दुख-दर्द समझती है.
-
Sep 24, 2021 17:56 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आपने अंबेडकर को संविधान बनाने का काम दिया तो उनको चुनाव मं हराने का काम भी आपने ही किया है.
-
Sep 24, 2021 17:55 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि देश के तमाम नेताओं ने अनुसूचित भाइयों को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
-
Sep 24, 2021 17:55 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि निश्चित रूप से किसी वर्ग का व्यक्ति हो, लेकिन वह उत्तराखंड का विकास करने का मादा रखता हो
-
Sep 24, 2021 17:52 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आपने सिर्फ अनुसूचित भाइयों का नारा दिया, लेकिन काम नहीं है. साढ़े चार साल अच्छा काम किया है. कांग्रेस का दलित प्रेम सिर्फ ढोंग है. कांग्रेस का दलित के प्रति कोई प्रेम नहीं है.
-
Sep 24, 2021 17:51 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी को भी दलितों के उत्थान के लिए कोई योजना लाना चाहिए. हम विपक्ष में हैं हमारा काम है सवाल करना और आप सत्ता में हैं तो आपका काम जवाब देना है.
-
Sep 24, 2021 17:50 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पंजाब में दलित मां के गरीब बेटे को सीएम बनाया गया तो आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है.
-
Sep 24, 2021 17:49 IST
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि गांव-गांव तक कांग्रेस का मजबूत संगठन है. इस संगठन की मजबूत विरासत को मैं और आगे पहुंचाने की कोशिश करूंगा.
-
Sep 24, 2021 17:48 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी का मजबूत आधार और संगठन है.
-
Sep 24, 2021 17:48 IST
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मजबूत संगठन है. दायित्व परिवर्तन हमारी पार्टी में साधारण बात है. पंजाब में कांग्रेस ने एक सीएम बदला तो पंजाब को नहीं संभाल पा रही है. हमने तो तीन सीएम बदला, लेकिन एक भी चूं तक नहीं हुआ.
-
Sep 24, 2021 17:35 IST
रेखा आर्या ने कहा कि गौसदन की संख्या बढ़ाई जा रही है.
-
Sep 24, 2021 17:31 IST
रेखा आर्या ने कहा कि सीएम ने महालक्ष्मी योजनाओं से महिलाओं की मदद की है.
-
Sep 24, 2021 17:30 IST
रेखा आर्या ने कहा कि कोरोना काल में वात्सल्य योजना बनाई गई. सीएम ने मामा की भूमिका बखूबी निभाई है.
-
Sep 24, 2021 17:29 IST
रेखा आर्या ने कहा कि धामी जबसे सीएम बने हैं, तबसे उनका महिलाओं के प्रति चिंतन काफी सराहनीय है. महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं और बच्चों के लिए सारे किट उपलब्ध हैं.