न्यूज नेशन के सहयोगी चैनल न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड पर उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर आज प्रदेश कैबिनेट के कई मंत्रियों का जमावड़ा लगेगा. सम्मेलन में यूपी के विकास पर चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, महिला और बाल विकास मंत्री स्वाती सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, लोक गायिका मालिनी अवस्थी और गीतकार मनोज मुंतशिर सहित कई वीआईपी शामिल होंगे. कार्यक्रम की अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ...
-
Mar 06, 2021 18:59 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मेरे लिए अपना कुछ नहीं है, जो भी है प्रदेश और राष्ट्र का है. लोककल्याण के माध्यम से राष्ट्र कल्याण का रास्ता बने यही हमारी कामना है. जनता पहले तय कर चुकी है 2022 में बेहतर परिणाम आएंगे, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
-
Mar 06, 2021 18:58 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बंगाल में आयुषमान भारत, विद्युत कनेक्शन और गैस कनेक्शन लोगों को नहीं दिया गया, इसलिए डबल इंजन की सरकार चाहिए. केंद्र की योजनाओं को राज्य में नहीं लागू करेंगे तो शायद उनको संतुष्टि मिल जाए.
-
Mar 06, 2021 18:56 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बंगाल में शासन की योजनाओं को आजतक गरीबों तक क्यों नहीं पहुंचने दिया गया. राज्य सरकार अपने स्तर पर कोई काम नहीं करती है. वहां किसानों के लिए किसान सम्मान निधि नहीं लागू नहीं होने दिया गया है.
-
Mar 06, 2021 18:55 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि रामलला का संकल्प अयोध्या में पूर्ण हो रहा है. राम मंदिर निर्माण भारत की आस्था को सम्मान देने का काम है. यह सभी समय के अनुसार होने दीजिए.
-
Mar 06, 2021 18:54 IST
उन्होंने आगे कहा कि काशी में पीएम के मार्गदर्शन में काशी विश्वनाथ धाम पुरातन के वैभव को बरकरार रखते हुए वैश्विक मंच पर आई.
-
Mar 06, 2021 18:54 IST
सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी और मथुरा को लेकर जनता का जो संकल्प होगा, हम उसके साथ जुड़ेंगे.
-
Mar 06, 2021 18:53 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कोरोना काल में सरकार के फेल होने की बात फैलाई. जिस तरह हमने इसेफ्लाइटिस को समाप्त कर दिया. जिस तरह हमने कुंभ को इंटरनेशनल इवेंट बनाया. वैसे ही हम बेहतर कोरोना प्रबंधन करेंगे, हमें इस पर कोई संदेह नहीं था. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना भी समाप्त करेंगे.
-
Mar 06, 2021 18:53 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 1998 से 2017 तक प्रदेश का दायित्व दिया गया. मेरे भगवाधारी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आर्थिक महाशक्ति की ओर अग्रसर हो रहा है. देश और प्रदेश दोनों ही विकास कर रहे हैं. अगर वे हमारा विरोध नहीं करेंगे तो पता कैसे चलेगा कि हम अच्छा काम करेंगे. 2017 में ऑक्सीजन के अभाव में बच्चों के मरने का झूठ फैलाया.
-
Mar 06, 2021 18:52 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर भारत के चार राज्य, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हैं. नेशनल औसत के बराबर आय थी. रोजगार सृजन हुआ. नेशनल आय भी बढ़ी. हमारे सत्ता में आने से पहले क्या थी. अब और बढ़ी है.
-
Mar 06, 2021 18:51 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोध का यह सिलसिला कब तक चलेगा. किसानों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित कर दी. अगर आपकी नीयत साफ है तो कमेटी के सामने अपनी बात क्यों नहीं रखते हैं. केवल विरोध के नाम पर विरोध करना है. आंदोलन के नाम माहौल खराब करना. अगर किसी को दिखाई नहीं दे रहा तो उसे रास्ता दिखाया जा सकता. अगर जानबूझ कर अंधा होने का ढोंग कर रहा है, तो उसका कुछ नहीं हो सकता.
-
Mar 06, 2021 18:46 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. एक भी मंडी बंद नहीं हुई, गलतफहमी क्यों कि मंडी बंद हो जाएंगी. आंदोलन कब तक चलना है वह आंदोलनजीवी तय करें. किसान जागरूक है. वह किसी बहकावे में नहीं आने वाले. उपचुनाव एक जगह नहीं हुआ चारों कोनों में हुआ है. बीजेपी ने भारी बहुमत से सीटें जाती हैं. आगे भी जीतेगी.
-
Mar 06, 2021 18:40 IST
किसान आंदोलन बीजेपी विरोधी राजनीतिक आंदोलन बन गयाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:38 IST
इसका उदाहरण सामने है. कांग्रेस ने लोकलाज भी त्याग दिया. इस हद तक बेशर्मी की हद तक चले गए. वोट बैंक के लिए किसी माफिया को संरक्षण दे रहे हैंः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:38 IST
नेता मंचों पर लच्छेदार भाषण करते हैं. बेशर्मी चेहरा है कि दुर्दांत माफियाओं को संरक्षण देती हैंः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:37 IST
पिछले कुछ सालों में कांग्रेस का विकृत चेहरा सामने आया हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:36 IST
जो लोग अपराध में भविष्य देख रहे हैं उनके लिए मेरी चेतावनी भी है संभल जाओ. अपराध की कमाई ऐसी ही जाएगीः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:36 IST
गरीब के मकान जमीन पर हवेली खड़ी की, तो वहां के लिए कानून है. यह अभियान ऐसे तत्वों के लिए हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:35 IST
आज यूपी की कानून व्यवस्था इतनी बेहतर है कि बाहरी निवेशकों को भी पहला विकल्प उत्तर प्रदेश दिखाई दे रहा हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:35 IST
यूपी की बेटियों के अंदर यूपी सरकार ने पिछले 4 सालों में विश्वास पैदा किया हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:34 IST
यूपी की कानून व्यवस्था देश के अंदर बेहतर व्यवस्था में से एक हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:34 IST
आपसी रंजिश को छोड़ दें तो तो यूपी में संगठित अपराध न्यूनतम स्तर पर हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:33 IST
अपहरण का उद्योग यूपी से खत्म हो गया हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:33 IST
4 साल हो गए हैं उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाले हुए एक भी दंगा नहीं हुआः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:33 IST
आज मैं कह सकता हूं कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की सिथिति बेहतर हुईः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:32 IST
अपराधी कोई भी हो उसके साथ पहले चेतावनी दी गई. कानून की नजर में अपराधी माने जाएंगे. तय करें कि सामान्य नागरिक बनेंगे या अपराधीः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:32 IST
कानून व्यवस्था पर चार साल के दौरान जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कियाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:29 IST
हमने किसी गरीब का घर नहीं तोड़ा अगर किसी ने दबंगई से किसी जमीन पर कब्जा किया उन्हें गिरायाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:29 IST
3 लाख करोड़ निजी निवेश हुए 35 लाख निजी निवेश से स्वतः नौकरी मिलीः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:28 IST
कानून व्यवस्था को बेहतर लागू किया. जीरो टॉलरेंस पर काम किया. बेहतर परिणाम सामने हैंः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:28 IST
36 कार्यालय में निवेशक नहीं जाएगा. एक जगह आवेदन करेगा उसे उसकी जरूरतें पूरी कर रहे और सिंगल विंडो सिस्टम लागू कियाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:27 IST
ईज ऑफ डूंइंग सुगम की. रैंकिगं 2016 में 14वें स्थान पर थे. अब पहला हैः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:27 IST
मार्च 2017 हर सरकारी भर्ती अदालत से स्टे थी. प्रदेश के अंदर 4 लाख नोजवानों को सरकारी नौकरी दीः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:27 IST
साल 2017 के मुकाबले रोजगार बढ़ाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:23 IST
9 से 10 हजार करोड़ रजिस्ट्रेशन स्टांप की आय को बढ़ाकर 25 करोड़ तक पहुंचायाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:22 IST
12 हजार करोड़ एक्साइज की आय को बढ़ाकर 36 हजार करोड़ तक पहुंचायाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:21 IST
51 करोड़ ज्यादा आय को हमने विकास के कार्यों पर खर्च कियाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:20 IST
हमने वैट की आय को बढ़ाकर एक लाख करोड़ तक पहुंचायाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:20 IST
2017 में प्रदेश में वैट था जो कुल 49 हजार करोड़ प्राप्त होता था तभी जीएसटी आयाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:20 IST
साल 2017 में जब हम सत्ता में आए तो राजकीय कोष खाली पड़ा थाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:19 IST
पिछले 4 सालों के दौरान प्रदेश के अंदर गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और विभिन्न तबकों के कल्याण के लिए खाका तैयार किया जा रहा थाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:18 IST
साढ़े पांच करोड़ का बजट कोई एक साल की तैयारी नहीं थीः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:18 IST
देश की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी जो जय श्री राम का विरोध करेंगेः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:17 IST
1992 के आस पास जय श्रीराम नारे पर भी लोगों को आपत्ति थीः योगी आदित्यनाथ
-
Mar 06, 2021 18:17 IST
जय श्री राम उत्तर प्रदेश में भी चलेगा और पश्चिम बंगाल में भी चलेगाः सीएम योगी
-
Mar 06, 2021 18:15 IST
News State के कॉन्क्लेव मंच पर सीएम योगी के पहुंचते ही लगे जय श्रीराम के नारे
-
Mar 06, 2021 18:14 IST
योगी आदित्यनाथ जी ने संन्यासी होकर सत्ता संभालकर ये बता दिया कि कैसे जनता उन पर विश्वास करती हैः मनोज गैरोला
-
Mar 06, 2021 18:13 IST
एक शासक को एक संन्यासी की तरह होना चाहिएः मनोज गैरोला
-
Mar 06, 2021 18:13 IST
यूपी के माइग्रेंट लेबर कोरोना काल में कहते थे के अगर हम यूपी के बॉर्डर पर पहुंच जाएं तो योगी जी हमें उठाकर घर पहुंचा देंगेः मनोज गैरोला
-
Mar 06, 2021 18:12 IST
आम जनता देखती है कि टैक्सपेयर के पैसों से विकास हो रहा हैः मनोज गैरोला
-
Mar 06, 2021 18:11 IST
योगी सरकार ने पिछले 4 सालों में लोगों का विश्वास हासिल किया हैः मनोज गैरोला