पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील और पवित्र अमरनाथ गुफा पर एनजीटी ने सफाई देते हुए कहा है कि इसे साइलेंस ज़ोन घोषित नहीं किया गया है। सिर्फ श्रद्धालुओं को निर्देश दिया गया है कि वो शिंवलिंग के सामने शांति बनाए रखें।
एनजीटी ने साथ ही कहा है कि आरती और दूसरी पूजा की प्रक्रियाओं पर भी रोक नहीं लगाई गई है।
पहले खबर आई थी कि एनजीटी ने इसे साइलेंस ज़ोन घोषित कर दिया है और घंटनाद, आरती और मंत्रोउच्चारण आदि पर रोक लगा दी है।
अपनी सफाई में एनजीटी ने कहा है, 'इसे साइलेंस ज़ोन घोषित नहीं किया गया है।सिर्फ श्रद्धालुओं पर कुछ रोक लगाई गई है कि वो शिवलिंग के सामने शांत रहें। हालांकि ये दूसरे हिस्सों में लागू नहीं होगा। वन-वे लाइन को मेंटेन किया जाए।'
और पढ़ें: NGT ने अमरनाथ गुफा को साइलेंस जोन घोषित किया, मंत्रोच्चार, जयकारे, मोबाइल पर लगाई रोक
एनजीटी ने कहा है, 'ये निर्देश गुफा की पवित्रता बनाए रखने के लिये जारी किये गए हैं ताकि शोरगुल के बुरे असर से शिवलिंग सुरक्षित रहे। ये निर्देश आरती और दूसरी पूजा की प्रक्रियाओं पर लागू नहीं होंगी।'
ट्रिब्यूनल ने अपने पहले के आदेश में कहा था कि पवित्र गुफा की ओर जाने वाली सीढियों से जाने वाले किसी भी व्यक्ति को कुछ भी सामान ले जाने की अनुमति नही होगी और प्रवेश द्वार पर हर किसी की सही तरीके से जांच होनी चाहिए।
और पढ़ें: INS कलवरी राष्ट्र को समर्पित, PM ने बताया 'मेक इन इंडिया' का उदाहरण
Source : News Nation Bureau