राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 24 अप्रैल को हुई घटना पर संज्ञान लिया है. एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हावड़ा में पुलिस कार्रवाई पर स्वत: संज्ञान लिया है. 24 अप्रैल को हावड़ा कोर्ट के वकीलों और हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों के बीच कोर्ट परिसर में झड़प के बाद सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. जिसमें 20 लोग जख्मी हुए थे. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें: शायर मुन्नवर राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम को समर्थन देने का किया ऐलान
दरअसल मामला गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई. दो पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हुआ. हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों और हावड़ा कोर्ट के वकीलों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस के अलावा रैफ को भी मौके पर उतारा गया था.
Source : News Nation Bureau