Advertisment

Atiq-Ashraf murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर NHRC का नोटिस, 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने अतीक-अशरफ अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस को नोटिस भेजा है. पुलिस हिरासत में हुई इस वारदात को लेकर उसने संज्ञान लिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Atiq and Ashraf Murder

Atiq-Ashraf murder( Photo Credit : social media )

Advertisment

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने अतीक-अशरफ अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस को नोटिस भेजा है. पुलिस हिरासत में हुई इस वारदात को लेकर उसने संज्ञान लिया है. NHRC ने 4 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. वहीं माफिया अतीक अहमद की हत्या समेत कई एनकाउंटर की जांच को लेकर स्वतंत्र आयोग बनाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता पाली खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई के लिए 24 अप्रैल की तारीख तय की है.

अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया था

गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज में रूटीन चेकअप को लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाने के दौरान अतीक अहमद के साथ अशरफ पर तीन हमलावरों ने हमला कर दिया. उन पर गोलियों की बौछार कर दी. इस दौरान वे यहां पर मौजूद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. वहीं 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया था. उसके अंतिम संस्कार को कुछ वक्त बीता ही था कि अतीक और अशरफ की हत्या कर डाली गई.

ये भी पढ़े: अतीक अहमद के बेटे असद की ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने, बिल्डर को दे रहा था धमकी, पढ़ें यहां...

हत्या के बाद उठ रहे कई सवाल

गौरतलब है कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद प्रदेश पुलिस के 18 जवान और अफसर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. बीते कुछ वर्षों से अपराधियों के खिलाफ लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं. यूपी पुलिस की सुरक्षा को भेदते हुए तीन हमलावरों ने इस हत्या को अंजाम दिया था. मीडिया की मौजूदगी हुई इस हत्या को लाइव देखा गया. इस दौरान पुलिस तीनों आरोपियों को जिंदा पकड़ने का प्रयास किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पर कई सवालों से घिरी हुई है.

 

HIGHLIGHTS

  • NHRC ने 4 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है
  • एनकाउंटर की जांच को लेकर स्वतंत्र आयोग बनाने की मांग
  • प्रयागराज पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है
newsnation newsnationtv atiq ahmed Atiq-Ashraf Murder Atiq-Ashraf Murder case Ashraf Ahmad Murder NHRC notice
Advertisment
Advertisment
Advertisment