एनआईए ने लश्कर की 22 वर्षीय महिला हैंडलर को हिरासत में लिया, पाकिस्तानी आतंकियों से था संपर्क

भारत में महिला जासूसों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक 22 वर्षीय हैंडलर को हिरासत में लिया है, जो पाकिस्तान में अन्य आतंकियों के संपर्क में थी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
NIA

एनआईए ने लश्कर की 22 वर्षीय महिला हैंडलर को हिरासत में लिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में महिला जासूसों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक 22 वर्षीय हैंडलर को हिरासत में लिया है, जो पाकिस्तान में अन्य आतंकियों के संपर्क में थी. दिल्ली में एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, तानिया प्रवीण को कुछ सप्ताह पहले खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया था. वह कई सिम कार्ड का उपयोग करके पाकिस्तान में अन्य हैंडलर्स के साथ संपर्क में थी.

यह भी पढ़ेंः अब प्रियंका गांधी ने किसानों-मजदूरों की आत्‍महत्‍या को लेकर योगी सरकार पर किया वार

सूत्र ने कहा कि उसे भारतीय सिम भी वितरित किए गए हैं और वह व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से संपर्क की जिम्मेदारी संभाल रही थी. एनआईए ने प्रवीण की 10 दिनों की हिरासत ले ली है और आतंकवाद निरोधक एजेंसी की एक टीम कोलकाता कार्यालय में उससे पूछताछ करेगी. एनआईए ने हाल ही में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली है और प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के लिए देश में काम कर रहे महिला जासूसों के नेटवर्क को निशाना बना रही है. मामले में अभी जांच चल रही है, लिहाजा आगे की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

Source : News Nation Bureau

NIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment