राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग मामले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के दस आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है।
इन सभी पर पाकिस्तानी फंडिंग की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।
एजेंसी ने शेख अब्दुल नईम समेत 9 आतंकियों पर पाकिस्तान के इशारे पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाया है। नईम 2006 के औरंगाबाद धमाका मामले में भी आरोपी हैं।
चार्जशीट में आफताब हिलाली, अयाज अकबर खांडे, फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवाल, बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह और जहूर वताली के नाम शामिल हैं।
एजेंसी ने जिन दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है, उनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबिक पांच अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
चार्जशीट में उन दो लोगों के भी नाम शामिल किए गए हैं, जो अब गवाह बन चुके हैं।
सभी आरोपियों को अनलॉफुल एक्टिविटीड (प्रिवेंशन) एक्ट, पासपोर्ट एक्ट, आधार एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।
और पढ़ें: टेरर फंडिंग: NIA ने दाखिल की चार्जशीट, हाफिज सईद और हिजबुल सरगना समेत 12 के खिलाफ आरोप तय
HIGHLIGHTS
- टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ल्शकर के दस आतंकियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
- इन सभी पर पाकिस्तानी फंडिंग की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है
Source : News Nation Bureau