दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के एक सरगना सहित गिरफ्तार किए गए 10 संदिग्धों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई) के 12 दिनों की रिमांड में भेज दिया है. साथ ही को कोर्ट ने पांच आरोपियों को उनके परिवारों और मां-बाप को कोर्ट के अंदर मिलने की अनुमति दी है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक साथ एनआईए ने 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा समेत कई जिलों और दिल्ली से एनआईए ने छापेमारी के बाद 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था.
17 जगहों में पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 6 जगह, उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 6 जगह, लखनऊ और हापुड़ में दो-दो जगह और मेरठ में एक जगह छापेमारी की गई थी. अधिकारी ने कहा था कि मॉड्यूल महत्वपूर्ण राजनीतिक और सुरक्षा कार्यालयों साथ-साथ दिल्ली और भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमले की योजना बना रहा था.
वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के वकील ने कहा, 'वे सभी छात्र हैं. एनआईए ने जो चीजें बरामद की हैं उसमें ट्रैक्टर का पावर नोजल भी है जिसे रॉकेट लॉन्चर बताया जा रहा है. जिसे वे विस्फोटक बता रहे हैं वे 'सुतली बम' हैं जो दिवाली में इस्तेमाल होते हैं. कई चीजें मनगढ़ंत हैं.'
NIA raids matter: Lawyer of the accused says, “They're students. What NIA has recovered includes tractor’s power nozzle which they planted&called it rocket launcher. What they're calling explosives are actually ‘sutli bombs’ that're used in Diwali. There is a lot of fabrication.” pic.twitter.com/YesPw9WpVG
— ANI (@ANI) December 27, 2018
एनआईए के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आलोक मित्तल ने बुधवार को छापेमारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, 'हमने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर ISIS के आतंकी मॉड्यूल पर आधारित नए हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम को लेकर सर्च अभियान चलाया, जो एक के बाद एक ब्लास्ट करने की योजना के एडवांस स्टेज पर थे.'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के सीलमपुर और यूपी के अमरोहा, हापुड़, मेरठ और लखनऊ में सर्च अभियान चलाया गया. बड़ी संख्या में विस्फोटक पदार्थ, हथियार, गोलबारूद और एक देशी रॉकेट लॉन्चर अब तक बरामद किया गया है.'
और पढ़ें : ट्रिपल तलाक पर संसद में संग्राम, कानून मंत्री ने कहा राजनीति नहीं इंसानियत के लिए जरूरी
उन्होंने कहा, 'कुल 7.5 लाख रुपये, करीब 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड, लैपटॉप, और मेमोरी बरामद किए गए. कई जगह सर्च अभियान जारी हैं. 16 संदिग्धों से शुरुआती पूछताछ के बाद हमने 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया.'
उन्होंने कहा, 'तैयारियों से लग रहा था कि उनका लक्ष्य जल्द ही रिमोट कंट्रोल ब्लास्ट या फिदायीन हमला करना था. यह ISIS से प्रेरित एक नया मॉडयूल है, वे विदेशी एजेंट के संपर्क में थे. उनकी पहचान होनी अभी बांकी है.'
उन्होंने कहा, 'मॉडयूल के गैंग लीडर का नाम मुफ्ती सोहैल है जो दिल्ली में रहता है. वह यूपी के अमरोहा का रहने वाला है और वहां एक मस्जिद में काम करता है.'
देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news
Source : News Nation Bureau